घूसखोर डीपीआरओ को विजिलेंस ने ऐसे किया काबू कि महिला अधिकारी ने सोचा भी नहीं होगा

415 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

मथुरा जनपद में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए विजिलेंस टीम ने जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) किरन चौधरी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार सुबह उनके आवास पर की गई, जहां टीम ने उन्हें 70 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। यह रकम फरह ब्लॉक के झुड़ावई ग्राम पंचायत के विकास कार्यों के भुगतान के एवज में ली गई थी।

रिश्वत का लेन-देन: प्रधान ने चालक को सौंपे रुपये

झुड़ावई ग्राम पंचायत के प्रधान पप्पू ने जिला पंचायतराज अधिकारी के वाहन चालक बिजेंद्र को 70 हजार रुपये सौंपे थे। विजिलेंस टीम की जांच में यह सामने आया कि चालक ने यह रकम डीपीआरओ को दे दी। इसके बाद, डीपीआरओ ने प्रधान को अपने घर के अंदर बुलाया। लेकिन प्रधान अकेले अंदर नहीं गए, बल्कि विजिलेंस टीम भी उनके साथ थी। जैसे ही प्रधान अंदर पहुंचे, विजिलेंस टीम ने डीपीआरओ को रंगे हाथों पकड़ लिया।

घर से बरामद हुई रिश्वत की रकम

विजिलेंस टीम ने घर के अंदर जांच की तो वहां से प्रधान द्वारा दिए गए 70 हजार रुपये भी बरामद कर लिए गए। इसके बाद टीम ने डीपीआरओ से काफी देर तक पूछताछ की और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया।

राजीव भवन कार्यालय में भी जांच

डीपीआरओ की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस टीम का एक दल मथुरा के राजीव भवन स्थित पंचायती राज विभाग के कार्यालय पहुंचा। वहां टीम ने झुड़ावई ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों की पत्रावलियों की जांच की। प्राथमिक जांच में कुछ अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद विजिलेंस टीम ने संबंधित दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए।

भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम माना जा रहा है। ग्राम पंचायतों में होने वाले विकास कार्यों में घोटाले और रिश्वतखोरी की शिकायतें अक्सर सामने आती हैं, लेकिन इस मामले में विजिलेंस टीम ने ठोस कार्रवाई कर भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश दिया है। डीपीआरओ की गिरफ्तारी से जिले के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अब देखना होगा कि इस मामले में आगे और कौन-कौन जांच के दायरे में आता है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top