चाहत थी टीचर बनने की, बन गई नेता, लगन और ईमानदारी से आज बनी हुई हैं चर्चा में

275 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

सपने वही साकार होते हैं, जिनके पीछे दृढ़ संकल्प और मेहनत हो। इसी सोच के साथ मुजफ्फरनगर के शाहपुर ब्लॉक के बहादुरपुर गढ़ी गांव की ग्राम प्रधान तनु चौधरी उर्फ मोनी ने अपने गांव की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दी है। बीएड और एमएड जैसी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद तनु ने शिक्षिका बनने के बजाय समाज सेवा को प्राथमिकता दी। उनका लक्ष्य है कि उनके गांव की बेटियां और महिलाएं आत्मनिर्भर बनें और बहादुरपुर गढ़ी आदर्श व स्मार्ट गांव के रूप में पहचाना जाए।

गांव में विकास की नई इबारत

2021 में प्रधानी का चुनाव जीतने के बाद तनु चौधरी ने अपने जुनून और मेहनत से गांव में विकास की नई लहर पैदा की। उन्होंने करोड़ों रुपये खर्च कर गांव में सड़क, नालियों और वॉटर कूलर जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कराया। उन्होंने गांव के तालाब को अतिक्रमण से मुक्त कराकर उसका सौंदर्यीकरण करवाया। साथ ही, गांव में पथ प्रकाश (स्ट्रीट लाइट) को ठीक कराया और पानी की टंकी का निर्माण करवाया।

शिक्षा के प्रति अपनी गहरी आस्था को दर्शाते हुए उन्होंने गांव में स्मार्ट क्लास रूम बनवाए, ताकि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इसके अलावा, आदर्श श्मशान घाट के निर्माण का काम भी तेजी से चल रहा है।

अतिक्रमण हटाने में झेला विरोध, लेकिन कायम रही दृढ़ता

तनु चौधरी के विकास कार्यों में उन्हें कई बार विरोध का सामना करना पड़ा, खासकर जब उन्होंने गांव के रास्तों से अतिक्रमण हटाने का निर्णय लिया। लेकिन उन्होंने अपने फैसले से समझौता नहीं किया और गांव के रास्तों को चौड़ा करवाने का काम पूरा किया।

महिलाओं को बनाया आत्मनिर्भर

गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तनु चौधरी ने स्वयं सहायता समूह का गठन करवाया। इस समूह के जरिए महिलाओं को स्वरोजगार और सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी जा रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उनके इस प्रयास ने गांव में नई ऊर्जा और आशा का संचार किया है।

पुरस्कार और सम्मान

तनु चौधरी के अथक प्रयासों को न केवल गांव बल्कि राज्य और देश स्तर पर भी सराहा गया। 2023 में उन्हें मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, 2024 में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्हें देश रत्न अवार्ड से भी नवाजा गया। ये सम्मान उनकी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण हैं।

आदर्श और स्मार्ट गांव बनाने का सपना

तनु चौधरी का सपना बहादुरपुर गढ़ी को आदर्श और स्मार्ट गांव के रूप में स्थापित करना है। उनके विकास कार्य इस बात का प्रमाण हैं कि अगर इरादे मजबूत हों, तो बदलाव जरूर संभव है।

तनु चौधरी की कहानी न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि यह दिखाती है कि एक व्यक्ति का जुनून और ईमानदारी पूरे समाज को बदल सकती है। उनके कार्य हर उस युवा को प्रेरणा देते हैं, जो बदलाव लाने का सपना देखता है।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top