google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
खास खबर

अंडरवर्ल्ड का ‘बमबाज’ गुड्डू मुस्लिम बना सैयद वसीउद्दीन, हाईटेक पुलिस को चकमा देकर दुबई फरार

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700
IMG_COM_202507170920153411

अब्दुल मोबीन सिद्दीकी की रिपोर्ट

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल और कुख्यात माफिया अतीक अहमद का सबसे करीबी गुड्डू मुस्लिम आखिरकार जांच एजेंसियों को चकमा देकर दुबई फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसने कोलकाता एयरपोर्ट से एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट पकड़कर 6 दिसंबर को दुबई की उड़ान भरी। इस दौरान उसने सैयद वसीमुद्दीन नाम से फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया।

खुफिया एजेंसियों ने दी यूपी पुलिस को जानकारी

गुड्डू मुस्लिम की फरारी की जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने यूपी पुलिस के साथ साझा की है। यह वही अपराधी है, जिसने 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के घूमनगंज इलाके में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या में अहम भूमिका निभाई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही वह लगातार फरार चल रहा था। यूपी सरकार ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, साथ ही उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था।

[the_ad id=”123217″]

यूपी पुलिस को लगातार चकमा देता रहा गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए यूपी पुलिस और एसटीएफ ने कई राज्यों में दबिश दी। उसे राजस्थान के अजमेर और ओडिशा के भुवनेश्वर में छिपे होने की सूचना मिली थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता। आखिरकार, हाल ही में केंद्रीय खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली कि वह फर्जी पासपोर्ट और वीजा के जरिए दुबई भाग चुका है।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  तुम नफरत का योग लिखो, हम तरक्की का संयोग लिखेंगे ; सियासी पोस्टरबाजी का जारी है सिलसिला

अतीक के करीबियों ने की मदद?

अब जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि गुड्डू मुस्लिम के फरार होने में किसने मदद की। आशंका जताई जा रही है कि कोलकाता में अतीक अहमद के करीबी और गद्दी बिरादरी के लोगों ने उसके भागने की पूरी साजिश रची। साथ ही, एजेंसियां यह भी जांच कर रही हैं कि कहीं अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता और उसके भाई अशरफ की पत्नी जैनब भी तो दुबई नहीं भाग चुकी हैं।

यूपी में अपराधी, दुबई में सुरक्षित ठिकाना!

इससे पहले भी उत्तर प्रदेश के कई बड़े अपराधी दुबई में शरण ले चुके हैं। इनमें सहारनपुर का कुख्यात खनन माफिया और पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल, शाइन सिटी घोटाले का मास्टरमाइंड राशिद नसीम, और एलयूसीसी चिटफंड घोटाले का मुख्य आरोपी समीर अग्रवाल शामिल हैं।

बमबाज के नाम से मशहूर गुड्डू मुस्लिम

गुड्डू मुस्लिम को अंडरवर्ल्ड में ‘गुड्डू बमबाज’ के नाम से जाना जाता है। वह अपराध की दुनिया का एक बड़ा नाम है, जिसे पुलिस आज तक पकड़ने में नाकाम रही। वह बेहद शातिर अपराधी माना जाता है और पुलिस की हर चाल को पहले ही भांप लेता है। यही वजह रही कि 20 महीने की जबरदस्त कोशिशों के बावजूद पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी। अब उसके दुबई भागने के बाद जांच एजेंसियों के लिए उसे पकड़ना और भी मुश्किल हो गया है।

आप को यह भी पसंद आ सकता है  अवैध खनन का भंडाफोड़: चार खदानों पर 1.23 करोड़ रुपये का जुर्माना, मचा हडकंप

अतीक अहमद का सबसे भरोसेमंद गुर्गा

गुड्डू मुस्लिम ने अतीक अहमद से जुड़ने से पहले भी यूपी के कई माफियाओं के लिए अपराध किए थे। लेकिन अतीक से जुड़ने के बाद उसकी पहचान एक खतरनाक शूटर और बमबाज के रूप में हुई। अतीक अहमद उसे अपने सबसे भरोसेमंद लोगों में गिनता था। अब उसके फरार होने के बाद पुलिस और जांच एजेंसियों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है कि उसे भारत वापस कैसे लाया जाए।

आगे क्या होगा?

गुड्डू मुस्लिम की गिरफ्तारी अब इंटरपोल और अन्य अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से संभव हो सकती है। यूपी पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब उसके प्रत्यर्पण (एक्स्ट्राडीशन) की संभावनाओं पर विचार कर रही हैं। लेकिन दुबई में कई भारतीय अपराधियों के सुरक्षित ठिकाने होने के कारण यह कोई आसान काम नहीं होगा। अब देखना यह है कि सरकार और एजेंसियां इस कुख्यात अपराधी को भारत वापस लाने के लिए क्या रणनीति अपनाती हैं।

344 पाठकों ने अब तक पढा
samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close