BJP की तरफ से अधिकारी लडेंगे मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव, माता प्रसाद बोले- ‘सपा का बढ़ रहा जनाधार’

245 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने गुरूवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव अधिकारियों के बल पर लड़ना चाहती है और वहां भाजपा नहीं बल्कि अधिकारी चुनाव लडेंगे।

इण्डिया समूह तेजी से चुनाव की तैयारी कर रहा

पाण्डेय ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) का जनाधार निरन्तर बढ़ रहा है। इससे भाजपा घबड़ा गयी है। वर्तमान समय में मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव है, इस चुनाव में प्रदेश सरकार के अधिकारी भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ेंगे। इसके बावजूद समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में फिर इण्डिया समूह मिल्कीपुर में जीत हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि इण्डिया समूह भाजपा के जनविरोधी नियम तथा कानूनों को कभी लागू नहीं होने देगा और न ही गुण्डागर्दी चल पायेगी। इण्डिया समूह तेजी से चुनाव की तैयारी कर रहा है। शीघ्र ही गठबन्धन के बड़े नेता प्रचार-प्रसार में जुट जायेंगे।

सपा नेता ने दावा किया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में इण्डिया समूह मिल्कीपुर चुनाव जीतकर इतिहास रचेगा। उन्होंने कहा कि गलत दिशा में काम करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए चुनाव आयोग से शिकायत किया जायेगा इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top