Explore

Search
Close this search box.

Search

19 December 2024 4:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

बस इतनी सी बात पर हुए विवाद ने ऐसा लिया हिंसक मोड़ कि फूंक डाला आशियाना, पढिए क्या है मामला

243 पाठकों ने अब तक पढा

संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के खैराबाद गांव में एक मामूली विवाद के चलते आगजनी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। यह मामला तब शुरू हुआ जब गांव का एक युवक अमन सोनकर अपने दोस्तों के साथ बराती बनकर देवरिया जिले के एक शादी समारोह में गया था। इस दौरान उसका विवाद वहां के स्थानीय लोगों से हो गया। इस विवाद की शिकायत गांव लौटने पर एक व्यक्ति ने अमन के बड़े पिता से कर दी, जिससे अमन नाराज़ हो गया और उसने इस शिकायतकर्ता के घर को निशाना बनाते हुए आग लगा दी।

शादी समारोह में विवाद की शुरुआत

घटना की जानकारी देते हुए खैराबाद गांव के रहने वाले लालजी निषाद ने बताया कि उनकी बोलेरो गाड़ी किराए पर लगन आदि कार्यक्रमों के लिए बुक होती है। 10 दिसंबर को उनकी बोलेरो गाड़ी एक बरात लेकर देवरिया जनपद के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कर्मजीतपुर गांव गई थी। इसी बरात में गांव का युवक अमन सोनकर भी अपने दोस्तों के साथ शामिल हुआ था। बारात के दौरान अमन का किसी बात को लेकर घरातियों से विवाद हो गया। जब लालजी निषाद और अन्य लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की, तब भी वह नहीं माना।

शिकायत पर भड़का अमन, घटना को दिया अंजाम

बरात से लौटने के बाद लालजी निषाद ने अमन के बड़े पिता से उसके व्यवहार की शिकायत कर दी। इस बात से अमन बौखला गया और उसने लालजी को धमकी दी कि शिकायत का नतीजा भुगतना पड़ेगा। इसके बाद 17 दिसंबर की रात अमन अपने साथी अनुज यादव और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ लालजी के घर पहुंचा। जब वह वहां नहीं मिला, तो आरोपियों ने गुस्से में लालजी के मकान में आग लगा दी।

इस आगजनी में मकान के साथ-साथ वहां खड़ी बोलेरो गाड़ी भी जलकर राख हो गई। संयोग से उस वक्त मकान में सो रही लालजी की वृद्ध मां तेतरी देवी ने आग की आंच महसूस की और जान बचाने के लिए भाग निकलीं। लेकिन आरोपियों ने उन्हें भी आग में धकेलने की कोशिश की। किसी तरह तेतरी देवी अपनी जान बचाने में कामयाब रहीं।

गांव में खुलेआम धमकी

लालजी निषाद का कहना है कि घटना के बाद आरोपी गांव में घूम-घूम कर कहने लगे कि उन्होंने लालजी को सबक सिखा दिया है और अगर उसने दोबारा ऐसा किया तो अगली बार जान से हाथ धोना पड़ेगा। इस धमकी के बाद लालजी को अपनी जान का खतरा महसूस हुआ और वह पुलिस के पास शिकायत करने पहुंचे।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

चौरीचौरा क्षेत्र के एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लालजी निषाद की शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। तीसरे अज्ञात आरोपी की पहचान की जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना ने पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

Leave a comment

लेटेस्ट न्यूज़