ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है, जो पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों की चेकिंग के नाम पर चालान की धमकी देकर अवैध वसूली कर रहा था। आरोपी की पहचान शिव बक्श के रूप में हुई है, जो रायबरेली जिले के सरेनी, निवाजीखेड़ा का रहने वाला है। वह उन्नाव में किराए के कमरे में रह रहा था और लंबे समय से पुलिसकर्मी बनकर लोगों को गुमराह कर रहा था।
एसपी के निर्देश पर बीघापुर पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और इस फर्जी पुलिसकर्मी को रंगे हाथ पकड़ने में सफलता पाई। बीघापुर थाने के दरोगा लक्ष्मण प्रसाद पाण्डेय और उनकी टीम ने छापेमारी कर आरोपी को धर-दबोचा। पुलिस ने शिव बक्श के पास से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए हैं, जिनमें पुलिस की वर्दी, मोनोग्राम वाली जैकेट, पुलिस बैज, जाली पहचान पत्र, नाम प्लेट और एक पीतल का ताज शामिल है। इसके अलावा आरोपी के पास से 7,300 रुपये नकद और ‘पुलिस’ लिखी मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।
7 लाख रुपये देकर खरीदी थी फर्जी वर्दी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शिव बक्श ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे वर्दी यह कहकर दी थी कि उसकी पुलिस विभाग में नौकरी लगवा देगा। इस नौकरी के लिए उसने उस व्यक्ति को 7.76 लाख रुपये दिए थे। हालांकि, वर्दी दिलवाने के बाद वह व्यक्ति गायब हो गया। जब पुलिस ने आरोपी से पैसे लेने वाले व्यक्ति का नाम पूछा, तो उसने बताया कि वह उस व्यक्ति का नाम नहीं जानता। उसने केवल इतना बताया कि उनकी मुलाकात लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई थी। आरोपी ने यह भी बताया कि वर्दी 12 दिनों से उसके कमरे में रखी हुई थी और इससे पहले उसने कभी वर्दी नहीं पहनी थी।
लंबे समय से दे रहा था पुलिस को चकमा
बीघापुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से शिकायतें मिल रही थीं कि एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। वह खुद को यूपी पुलिस का सिपाही बताता और वाहनों की चेकिंग के नाम पर लोगों को डराकर उनसे पैसे ऐंठता। पुलिस को इस फर्जी पुलिसकर्मी की तलाश लंबे समय से थी। आखिरकार, विशेष अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
कई लाख रुपये की वसूली का अनुमान
पुलिस का मानना है कि शिव बक्श ने अब तक लाखों रुपये की अवैध वसूली की होगी। फिलहाल, आरोपी को जेल भेज दिया गया है और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है। इस घटना से पुलिस प्रशासन और आम जनता में हड़कंप मचा हुआ है।