संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना क्षेत्र के मिनवा गांव से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां शादी के महज छह महीने बाद एक नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गई। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रेमी के मोबाइल की एक छोटी सी गलती ने दोनों की करतूत का भंडाफोड़ कर दिया।
घटना का विवरण
मिनवा गांव के एक युवक की शादी छह महीने पहले महाराजगंज जिले के लेहड़ा क्षेत्र की युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति काम के सिलसिले में बेंगलुरु चला गया। पति की गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी का अपने मायके के पास के एक युवक से पुराना प्रेम संबंध फिर से सक्रिय हो गया। वह अक्सर अपने प्रेमी को मिलने के लिए घर बुलाने लगी।
रविवार की रात हुआ भंडाफोड़
रविवार की रात नवविवाहिता ने अपने प्रेमी को घर बुलाया। दोनों कुछ समय तक घर में रहे, और फिर दोनों ने साथ भागने का फैसला किया। दोनों ने सारा सामान भी पैक कर लिया। प्रेमी अपनी प्रेमिका को लेकर घर से निकल गया, लेकिन जल्दबाजी में प्रेमी अपना मोबाइल फोन कमरे में ही भूल गया। यही मोबाइल उनकी सारी पोल खोलने का सबब बन गया।
मोबाइल से मिली सच्चाई
जब ससुरालवालों को कमरे में पड़ा मोबाइल मिला, तो उन्होंने उसे चेक किया। मोबाइल में मौजूद फोटो और मैसेज से महिला के प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ। इन तस्वीरों और संदेशों को देखने के बाद परिवार ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पति को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह बेंगलुरु से फौरन घर पहुंचा और पत्नी व उसके प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पति की पीड़ा
पति ने पुलिस को बताया, “अगर मेरी पत्नी को मुझसे शादी नहीं करनी थी तो उसने मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? वह अपने प्रेमी से ही शादी कर लेती। मैं परिवार की खातिर दूर प्रदेश में मेहनत कर रहा था, और यहां उसने विश्वासघात किया।”
मायके वालों को नहीं थी जानकारी
महिला के मायकेवालों का कहना है कि उन्हें इस प्रेम संबंध की कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने शादी के लिए खुद हां की थी, जिसके बाद यह विवाह तय हुआ।
पुलिस कार्रवाई
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश जारी है। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है, और लोग इसे लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
यह मामला विवाह में विश्वास और रिश्तों में ईमानदारी की अहमियत पर गंभीर सवाल खड़े करता है।