Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

फरार पांच अपराधियों पर एसपी ने घोषित किया इनाम

35 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट

आजमगढ़। शहर कोतवाली और सरायमीर थाने में दर्ज विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे पांच आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने इनाम की घोषणा की है। इनाम की राशि आरोपितों की गंभीरता के अनुसार तय की गई है और इस क्रम में पुलिस ने कई टीमें भी नियुक्त की हैं।

फरार अपराधियों पर घोषित इनाम इस प्रकार है:
1. गौरव मिश्रा: सुल्तानपुर जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र के जमशेदपुर सराई ग्राम निवासी गौरव मिश्रा पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। गौरव मिश्रा एक धोखाधड़ी गिरोह का सदस्य है, जो निवेश किए गए धन को परिपक्वता अवधि पूरी होने पर दोगुना करने का झांसा देकर लोगों को ठगता था।

2. दुर्गेश राम उर्फ राधेश्याम: गाजीपुर जिले के सादात थाना क्षेत्र के पंडित दिलीप राय पट्टी निवासी दुर्गेश राम उर्फ राधेश्याम पर भी 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वह लूट के मामले में वांछित है।

3. राजू पथरकट: संत कबीर नगर जिले के धनघटा थाने के खाजो लोहरिया निवासी राजू पथरकट पर 20 हजार रुपये का इनाम है। वह एक लूट के मामले में फरार है।

4. आशू बरनवाल: बरदह थाने के ठेकमा बाजार निवासी आशू बरनवाल पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। वह पाक्सो एक्ट के तहत वांछित है और फरार चल रहा है।

5. शेरू यादव: शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर निवासी शेरू यादव पर दहेज हत्या के मामले में 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है।

इन इनामों की घोषणा के साथ ही पुलिस ने इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें भी बनाई हैं ताकि उन्हें शीघ्र पकड़ा जा सके और न्याय के दायरे में लाया जा सके।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़