चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
रविवार रात को गोंडा जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल ने संदिग्ध परिस्थितियों में 15 किशोरियों और एक किशोर को पकड़ा। ये सभी बिहार के मोतिहारी जा रहे थे और गोंडा के ही निवासी थे। उनके पास सामान्य ट्रेन टिकट और एक बिजनेस संस्था के सेमिनार में भाग लेने के प्रमाण मिले।
आरपीएफ की टीम ने जब किशोरियों से पूछताछ की, तो उन्हें संदेह हुआ कि मामला गंभीर हो सकता है। रात के समय ही पूरी जांच की गई, और किशोरियों के परिजनों को बुलाकर उनके बयान भी लिए गए। परिजनों ने यह पुष्टि की कि वे किशोरियों को एक संस्था में काम सीखने के लिए भेज रहे हैं।
आरपीएफ के निरीक्षक उदयराज, उप निरीक्षक विमल कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार और महिला आरक्षी दीक्षा रिलकोटिया ने प्लेटफार्म नंबर दो पर पहुंचकर किशोरियों से टिकट और पहचान-पत्र मांगे। इसके बाद चाइल्ड लाइन को सूचित किया गया, और चाइल्ड लाइन के केस वर्कर देवीदयाल तिवारी और आंचल गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ की।
बाल कल्याण समिति ने किशोरियों की काउंसिलिंग की और उन्हें समझाया कि इस उम्र में पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी है और रोजगार के लिए अभी नहीं जाना चाहिए। इसके बाद किशोरियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया।
अब बिहार के मोतिहारी की बिजनेस संस्था की जांच की जाएगी, क्योंकि नाबालिगों को काम पर बुलाने का मामला सामने आया है।
अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) राधेश्याम राय ने कहा कि संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि श्रम नियमों के अनुसार बालिगों को ही काम पर रखा जा सकता है। पूरी घटना की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।