Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

मारपीट व जानमाल की धमकी मामले में दो अज्ञात समेत आठ लोगों पर केस दर्ज

11 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। परसपुर थाना क्षेत्र में अलग अलग मारपीट एवं जानमाल की धमकी मामले में 2 अज्ञात व नामजद 8 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केस 01: ग्राम तेलहा खास निवासी गोविंद माधव तिवारी पुत्र देवता प्रसाद तिवारी थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 8 जनवरी की रात में वह गांव में ही हीरालाल तिवारी के यहां निमन्त्रण में गया था। जहाँ विपक्षियों ने अनायास उसे गाली गलौज देते हुए लाठी- डंडे से पिटाई कर दी। बचाने दौड़े उसके भाई कृष्ण माधव तिवारी को भी विपक्षियों ने मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा डायल 112 पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही संजय तिवारी, अजय तिवारी, अवधेश तिवारी पुत्रगण रामकरन तिवारी के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

केस 02 वही इसी मामले में संजय तिवारी पुत्र रामकरन तिवारी ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 8 जनवरी की शाम को गांव में ही सुरेंद्र तिवारी के यहां निमंत्रण में गया था। जहां गांव के ही निवासी विपक्षीगणों ने पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडा से उसकी पिटाई कर दी। उपस्थित लोंगो द्वारा बीच बचाव कराये जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कृष्ण माधव तिवारी, दीपक तिवारी, हरि माधव तिवारी पुत्रगण देवता प्रसाद तिवारी के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। और इसकी विवेचना उपनिरीक्षक प्रशांत गुप्ता को सौंपी गई है।

केस 03 परसपुर क्षेत्र के ग्राम कुर्मी पुरवा राजापुर निवासी रविंद्र कुमार वर्मा पुत्र राम सनेही वर्मा ने थाने पर तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 6 जनवरी को खेत की सिंचाई को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। जिस को लेकर 8 जनवरी की शाम को भौरीगंज बंधे पर विपक्षियों ने उससे गाली गलौज किया। और मुक्का थप्पड़ तथा लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी। बीच बचाव उपरांत जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर गांव के ही दुल्लर दूबे, पन्तु दूबे पुत्रगण अमरनाथ तथा अज्ञात दो व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसकी विवेचना उप निरीक्षक सुनील कुमार को सौंपी गई है।

इस बाबत परसपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ितों की तहरीर पर नामजद 8 एवं अज्ञात 2 आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर के मामले की जाँच शुरू कर दी गयी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़