Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:33 am

लेटेस्ट न्यूज़

पुलिस अंकल ने दी विद्यालय के बच्चों को मैंगो पार्टी

19 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

उन्नाव। वर्दी वाले मास्टर जी के नाम से लोकप्रिय सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्वा द्वारा पुलिस लाईन स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज मैंगो फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

अनूप मिश्रा अपूर्वा ने कहा कि मैंगो डे बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए ताजे फल खाने के महत्व से परिचित कराने का एक अवसर था। इस कार्यक्रम को और अधिक मनोरंजक बनाने के लिए दोपहर के भोजन के दौरान मैंगो पार्टी का आयोजन किया गया।

बच्चों ने मैंगो पार्टी में पुलिस अंकल अनूप मिश्रा अपूर्वा के साथ फलों के ताजा आम का स्वाद चखा। इस अवसर पर पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात उप निरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्वा ने कहानी और गीतों के जरिये बच्चों को आम के फायदे बताए और स्कूल परिसर में पौधे लगाने का संकल्प दिलाया ।

विद्यालय की इंचार्ज और सहायक अध्यापक नूपुर श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चें को पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करना चाहिए, ताकि उनकी बौद्धिक व मानसिक क्षमता का विकास हो सके। इससे पूर्व बच्चों ने अपनी-अपनी कक्षाओं को आम के उपवन की तरह सजाया। बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए।

विनर ऑफ दि मैंगो स्पीच कांप्टीशनकांप्टीशन में बच्चों ने आम और अन्य फलों के बारे में अपनी समझ और ज्ञान को व्यक्त करते हुए भाषण और कविताएँ प्रस्तुत कीं। पोस्टर पेंटिंग कांप्टीशन में आम के रंग बिरंगे रूप को कागज पर उतारा ।

इस मौके पर उप निरीक्षक अनूप मिश्रा अपूर्वा, उप निरीक्षक रीना पाण्डेय, सहायक शिक्षिका नूपुर श्रीवास्तव सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़