चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में हुए ट्रिपल मर्डर की गुत्थी को पुलिस ने मंगलवार को सुलझा लिया। पुलिस ने हर एक पहलू की कड़ी से कड़ी मिलाकर सफलता हासिल की। इसमें सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जो लड़का रोते हुए बता रहा था कि उसके मां-बाप और बड़े भाई का शव खून से सना हुआ पड़ा था। वहीं ट्रिपल मर्डर को अंजाम देने वाला कातिल है।
मां-बाप और बड़े भाई की जान लेने वाले 16 साल के नाबालिग बेटे ने लड़की के प्यार की खातिर घटना को अंजाम दिया। दरअसल, गांव की एक लड़की से वह प्यार करता था। इतना ही नहीं वह घरवालों से बार-बार जिद कर रहा था कि उस लड़की से उसकी शादी करवा दें। वहीं लड़की के घरवाले भी नाबालिग पर शादी का दबाव बना रहे थे। दोनों की उम्र कम होने की वजह से लड़के के परिवार के लोग शादी से मना कर रहे थे। हत्यारोपी लड़के ने पूछताछ में खुलासा किया कि मैं जिस फोन से बात करता था, पिता ने उसकी सिम तोड़ दी थी। पितां की डांट और संपत्ति से बेदखल करने की धमकी की वजह से वह नाराज चल रहा था।
खुरपी से दिया वारदात को अंजाम
रविवार की रात को गांव में आर्केस्ट्रा आया था। यहां पर खूब तेजी से डीजे चल रहा था। इसी के दौरान वहां से वापस आने के बाद नाबालिग ने मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे डाला। खुरपी से सबसे पहले उसने चारपाई पर सो रही मां का गला काट दिया। फिर पिता का भी गला रेत दिया। इतना करने पर भी उसका मन नहीं भरा तो उसने घर के अंदर सो रहे बड़े भाई को भी मौत की नींद सुला दिया।
इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने के बाद खुद नाबालिग लड़का गांव में चल रहे कार्यक्रम में पहुंचा और डीजे को बंद करवाकर सभी जानकारी दी। ट्रिपल मर्डर की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की। सबसे पहले आरोप यह लगा कि नाबालिग के प्रेम प्रसंग में लड़की के परिवार वालों के पूरी वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जांच की तो कुछ भी सामने नहीं आया।
पुलिस ने नाबालिग से सख्ती से की पूछताछ
तीनों शवों का अंतिम संस्कार करने के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़के से सख्ती से पूछताछ की। इसमें वह पूरी तरह से बिखर गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि घरवाले उसकी शादी नहीं करवा रहे थे वह काफी दिन से कह रहा था। इसी कारण पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाने का प्लान बनाया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई खुरपी और खून से सने हुए कपड़ों को बरामद कर लिया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."