google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
महाराजगंज

घर से भागे तीन भाई बहन, 800 किमी दूर हुए बरामद, बच्चों ने जब भागने की वजह बताई तो सबकी फट गई आंखें

IMG-20250425-WA1620
IMG-20250425-WA0001
IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
112 पाठकों ने अब तक पढा

नौशाद अली की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के महराजगंज से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। सोमवार को एक ही परिवार के तीन बच्चे घर से लापता हो गए थे। जो अब दस्तयाब कर लिए गए हैं। बच्चों के घर से भागने की वजह चौंकाने वाली थी, जिसके बाद इस घटना को लेकर हर कोई सकते में है।

जानकारी के मुताबिक गुजरौलिया से एक ही परिवार के तीन बच्चे घर से लापता हो गए थे। भागे हुए बच्चों में एक तीन साल का बच्चा, 14 साल की बहन और एक छह साल का लड़का था, जिनको पुलिस ने 800 किमी दूर दिल्ली से दस्तयाब किया है।

दिल्ली के नजफगढ़ से मिले बच्चे

इस मामले में खुलासा हुआ है कि तीनों भाई-बहन पढ़ाई को लेकर मां की डांट के बाद घर से भाग गए थे। जिनको दिल्ली के नजफगढ़ में सुरक्षित पाया गया है। बताया जा रहा है कि बच्चों के पास पैसे खत्म होने पर उन्होंने अपने गांव के एक युवक को बुलाने के लिए एक राहगीर से मदद मांगी थी।

इधर, परिवार की रिपोर्ट के बाद यूपी पुलिस ने बच्चों को खोजने के लिए एक टीम तैनात की थी। महराजगंज के बृजमनगंज क्षेत्र के गुजरौलिया से बच्चों के लापता होने के बाद एसपी सोमेंद्र मीणा ने बच्चों की जल्द बरामदगी करने के लिए पुलिस और स्वाट टीम को तैनात किया।

गांव के एक युवक को किया था फोन

जांच के दौरान सबसे बड़ी लड़की ने एक राहगीर के फोन से गांव के एक युवक से संपर्क कर मदद मांगी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसने बच्चों को खोजने के प्रयासों में मदद की। पुलिस ने बच्चों को दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र से सफलतापूर्वक बरामद कर लिया।

घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा, “जांच में पता चला कि 14 वर्षीय बहन अपनी मां द्वारा पढ़ाई ना करने पर डांटे जाने के बाद अपने छोटे भाई-बहनों के साथ भाग गई थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बच्चों को लापता होने के चार दिनों के भीतर सुरक्षित बरामद कर लिया गया।”

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close