संजय कुमार वर्मा की रिपोर्ट
देवरिया : जनपद में तड़के सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया जहां एक ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई है। हादसे में एक की मौत हो गई है। वहीं दर्जनों लोग घायल हैं। उन्हें आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि बस में कुल 15 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बहसुआ के समीप रोडवेज बस व ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए, जिन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए महेन पीएचसी पहुंचाया। पुलिस सूत्रों ने बताया देवरिया डिपो की बस सुबह करीब 7:30 बजे दोहरीघाट के लिए जा रही थी। बस अभी बहसुआ गांव के समीप पहुची थी कि सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने सामने से तेज टक्कर मार दिया। जिसमें रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरवा निवासी युवक बिट्टन की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परिवहन निगम की बस का दाहिनी तरफ का पूरा हिस्सा उड़ गया था। अंदर की सभी सीट क्षतिग्रस्त हो गई हैं। घटना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर दलबल के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक रामाज्ञा सिंह ने बताया इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."