नितेश कटियार की रिपोर्ट
कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कर चुकी महिला डॉक्टर दीक्षा तिवारी की बुधवार देर रात पांचवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब दीक्षा अपने दो दोस्तों, हिमांशु और मयंक, के साथ एक रेस्टोरेंट में पार्टी करने के बाद मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम की चौथी मंजिल पर पहुंची थी। दीक्षा 2018 से 2022 बैच की छात्रा थी और उसके दोनों दोस्त भी उसके बैचमेट थे।
दीक्षा के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है और उसे घसीटकर छत से नीचे फेंका गया है। पुलिस ने दीक्षा के दोनों दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके।
कानपुर पुलिस ने बताया कि महिला डॉक्टर दीक्षा तिवारी पार्टी करने के बाद मेडिकल कॉलेज की पांचवीं मंजिल पर गई थी, जहां उसके साथ उसके दो दोस्त भी मौजूद थे। अचानक से वह ऊपर से गिरकर मौत का शिकार हो गई। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि दीक्षा पासआउट हो चुकी थी और इसके बाद भी वह कॉलेज परिसर में क्यों थी, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने दीक्षा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सटीक पता चल पाएगा।
दीक्षा के पिता, जो प्रिंटिंग प्रेस के कारोबारी हैं, ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। दीक्षा बरेली के सुरेश शर्मा नगर की निवासी थी और उसने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से इसी वर्ष एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी। इसके अलावा, उसने 2024 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से अपनी इंटर्नशिप भी पूरी की थी और उसे मेरठ के अस्पताल में पोस्टिंग मिल चुकी थी।
पुलिस ने दीक्षा के दोनों दोस्तों, हिमांशु और मयंक, को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और घरवालों के आरोपों के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."