Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन ; मतदान के प्रति लोगों को सुनिश्चित भागीदारी का किया गया आह्वान

38 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया । मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अशोक इंटर कालेज डूमरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता अपनी सहभागिता निभाये और मतदान करे। मतदान संविधान प्रदत्त अधिकार है। इसके माध्यम से नागरिक अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सरकार निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि सभी 18 वर्ष के युवा अपना नाम निर्वाचन नामावली मे दर्ज कराते हुए अपनी वोटर आईडी अवश्य बनाये। वोट की ताकत लोकतंत्र की बुनियाद है। निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष 75 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है, ऐसे में प्रत्येक मतदाता अपने दायित्वों का निर्वहन करे।

एडीआईओएस महेंद्र प्रसाद ने कहा सभी सरकारी विद्यालयो को आधुनिक बनाने की मुहिम चलाई जा रही है। प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति लोगो को जागरूक करें। उन्होने कहा मतदान हमारा अधिकार है। हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये।
डीपीओ केके राय ने कहा कि अधिक मतदान से अच्छे जन प्रतिनिधि की सम्भावना बढ जाती है।

इस अवसर पर छात्र- छात्राओ द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाता जन जागरूकता अभियान से सम्बन्धित प्रस्तुतियां दी गयी। जिसमें शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की झलक दिखायी गयी। छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अच्छे नागरीक का चुनाव करके देश के विकास में एक अच्छी पहचान मिल सकें का भी व्याख्यान किया गया।

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेंद्र नाथ तिवारी, बीडीओ सतीश प्रसाद द्विवेदी, एडीओ पंचायत चंद्रभूषण मणि त्रिपाठी ,सीडीपीओ अजय कुमार, डॉ विनीत कुमार , आशुतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़