मुकेश राव की रिपोर्ट
देवरिया। जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम रुचापार निवासिनी बलवंती देवी ने दर्जनों लोगों को लेकर देवरिया एसपी कार्यालय पहुंचकर झूठे मुकदमे में युवकों को जेल भेजे जाने को लेकर लगाई न्याय की गुहार। हाथ जोड़कर रोते नजर आई पीड़िता बलवंती देवी।
वही इस मामले में तत्परता दिखाते हुए पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी ने एडिशनल एसपी दीपेंद्र चौधरी से मिलकर निष्पक्ष जांच करने के लिए मांग की।
बलवंती देवी का कहना है कि सतीश व अर्जुन को जमीन को लेकर उदय नारायण ने पुलिस की मिली भगत से 307 का झूठा मुकदमा कराकर मेरे बेटे को जेल भेज दिया है। और जमीन कब्जा करने के फिराक में लगा है।
वहीं पूर्व सांसद रमाशंकर विद्यार्थी का कहना है कि जिस समय की घटना मुकदमे में लिखवाया गया है वह पूरी तरह से गलत है। जहां घटना हुआ है वहां सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है सीसीटीवी कैमरे के आधार पर निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अन्यथा राजभर समाज आंदोलन करने पर बाध्य होगा।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."