Explore

Search

November 1, 2024 12:02 pm

बारिश मचाएगी तबाही, इन इलाकों में ऑरेंज और येलो एलर्ट, आपके इलाके में कैसा रहेगा मौसम? पूरी खबर पढें

1 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

प्रदेश में मौसम का सितम लगातार जारी है। सुबह-शाम धुंध की मोटी चादर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में देखने को मिल रही है। लोग इस ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही घने कोहरे को लेकर भी ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी लखनऊ ने मौसम को लेकर क्या बताया

आईएमडी लखनऊ के ताजा मौसम रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। लोग सुबह शाम अलाव के सामने दिख रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अभी लोगों को और कुछ दिनों तक इस तरह की कड़ाके की सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग की ओर से जारी अपडेट में बताया गया कि प्रदेश के 37 जिलों में घना से घना कोहरा देखने को मिल सकता है। साथ ही आज यानी शनिवार देर शाम से यूपी के पूर्वी हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की बौछार हो सकती है। इस बारिश के साथ दिन के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल सकता है। कनकनी वाली सर्दी और बढ़ेगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश पूर्वी हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है।

क्या है जिलों में तापमान का हाल

जिलों के नाम न्यूनतम तापमान (डिग्री सेल्सियस) अधिकतम तापमान (डिग्री सेल्सियस)

आगरा 7.3 17.2

अलीगढ़ 10.2 16.4

आजमगढ़ N/A 19.9

बलिया 14 18

बिजनौर 6.8 15.2

फ़ैजाबाद N/A 15.2

गाजीपुर 15.8 17.3

इन जिलों में जारी है अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के मुजफ्फरनगर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बरेली, सहारनपुर, रामपुर और आसपास के इलाकों में घने से घना कोहरा को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

वहीँ, मेरठ, गाजियाबाद, संत कबीर नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बागपत, काशीराम नगर, शाहजहांपुर, गोंडा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, हरदोई, सीतापुर, बदायूं, लखनऊ, बाराबंकी, श्रावस्ती, फैजाबाद, बस्ती, गौतमबुद्ध नगर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, प्रतापगढ़ और आसपास के इलाकों में मध्यम कोहरे को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."