Explore

Search

November 1, 2024 12:01 pm

राम आएंगे ; त्रेता युग की तरह सज धज रही अयोध्या की गलियां, कलाओं का होगा संगम, 76 दिनों तक चलेगा रामोत्सव

1 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊ: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम तो 22 जनवरी को होगा, लेकिन उत्सव 8 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। यह रामोत्सव 76 दिनों तक चलेगा। इस दौरान अयोध्या के रामकथा पार्क में काकभुशुण्डि मंच पर 11 जाने-माने कथा वाचक रामकथा कहेंगे। यह जानकारी शनिवार को प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने दी। इस दौरान अयोध्या में देश-विदेश के 35000 कलाकारों का सांस्कृतिक समागम होगा। रोजाना 500 कलाकार अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को राममय करेंगे। यह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख 35 स्थानों पर होंगे।

मुकेश ने बताया कि अयोध्या में रामकथा और प्रवचन के लिए लोकप्रिय कथावाचकों को आमंत्रित किया गया है। इनमें चिन्मयानंद बापू जी महाराज, देवकीनंदन ठाकुर जी महाराज, ऋषिराज त्रिपाठी जी महाराज, साध्वी ऋतंभरा, महंत राम दिनेशाचार्य जी महाराज, पं. ऋषिराज त्रिपाठी जी महाराज, उज्ज्वल शांडिल्य जी महाराज, कृष्ण प्रताप तिवारी जी महाराज, राम हृदय दास जी महाराज, संजीव कृष्ण ठाकुर जी महाराज, चतुरनारायण जी महाराज का एक-एक हफ्ते का शेड्यूल तय किया गया है। ये कथाएं 24 मार्च तक चलेंगी। कुल 25 पौराणिक स्थलों और मंचों पर सांस्कृतिक काय्रक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान विदेश और दूसरे राज्यों की रामलीलाओं का भी मंचन किया जाएग।

एआर रहमान भी देंगे प्रस्तुति

राम महोत्सव में अनूप जलोटा, अनुराधा पौड़वाल, कविता पौड़वाल, हरिहरन, शंकर महादेवन, कैलाश खेर, सोनू निगम, एआर रहमान, शंकर महादेवन, शर्मा बंधुओं के भजन भी होंगे। प्राण प्रतिष्ठा तक ये आयोजन होंगे। वहीं, सामूहिक शंखनाद, सामूहिक सरयू आरती के जरिए विश्व रेकॉर्ड बनाने की भी तैयारी है। इसके श्री राम से जुड़े प्रसंगों पर अलावा कई स्थानों पर रंगोली, चित्रकला, क्विज, शास्त्रीय गायन, लोकगायन, वादन, नृत्य प्रस्तुतियां, नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन होगा।

ये कार्यक्रम भी खास

14 से 22 जनवरी तक पूरे प्रदेश में मंदिरों में कीर्तन और सांस्कृतिक काय्रक्रम होंगे। 22 जनवरी को धार्मिक स्थलों के साथ ही घरों में दीप जलाने के लिए आग्रह किया गया है। राम वन गमन पथ पर भव्य चरण पादुका यात्रा, सरयू में नौका यात्रा का आयोजन होंगी। वाराणसी में गंगा आरती की तरह अयोध्या में सरयू आरती की शुरुआत रामोत्सव से की जाएगी।

दो दर्जन से अधिक तोरण द्वार

एयरपोर्ट बाईपास से फोरलेन धर्मपथ, साकेत पेट्रोल पंप हनुमानगढ़ी के रास्ते लगभग 9 किमी. से अधिक दूरी तय करने में दो दर्जन से अधिक तोरणद्वार बनाए जाएंगे। यहां रेलिंग डिवाइडर-मूर्तियों आदि को फूलों व बुके से सजाया जाएगा। पीएम के स्वागत के मद्देनजर अभूतपूर्व तैयारी की जा रही है। राममय अयोध्या के भव्य तोरणद्वार काफी शानदार होंगे।

देशी विदेशी फूलों से सजेगा अयोध्या

अयोध्या के रहने वाले बालकृष्ण सैनी अपनी टीम के साथ काम में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि पीएम के स्वागत में देशी-विदेशी फूलों से अयोध्या महक उठेगी। लगभग 20 डीसीएम से अधिक फूल (अनुमानित 1,44,000 कुंतल) लगाए जाएंगे। इनमें कोलकाता से गेंदा की लड़ी, कानपुर व दिल्ली से अशोक की पत्ती, दिल्ली से कर फ्लावर व बेंगलुरु से विदेशी फूल आएंगे। इनमें आर्केड, इनथेरियम, कोनिया, कार्नेसन, टाटा रोज, स्टार, डेली, जरबेरा के साथ ही विक्टोरिया, सन ऑफ इंडिया, पैराग्रास, मनोकोमली, चाइना पत्ती, घोड़ापाम, एरिका पान आदि से सजावट की जाएगी। वहीं गेंदा, गुलाब, रजनीगंधा, कनेर, डहलिया आदि फूल से भी रास्तों को सजाया जाएगा।

700-800 कारीगर रात दिन एक हुए हैं। कारीगरों ने बताया कि सजावट उनका काम है, लेकिन यह अभूतपूर्व हो, ऐसी मन की आवाज है। पीएम मोदी व सीएम योगी ने अयोध्या को अलग ही पहचान दिला दी। इन दोनों का स्वागत करना हर किसी के मन में है। इस कार्य में मथुरा-वृंदावन के 250, सीतापुर के 250, पश्चिम बंगाल के 150 कारीगर, स्थानीय स्तर पर 75 कारीगर लगे हैं। पीएम के आगमन में महज तीन दिन शेष होने के कारण कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है।

22 जनवरी को कहीं भी नहीं दिखाई देगा कचरा

मथुरा, सीतापुर, पश्चिम बंगाल के कारीगर तैयारी में जुटेरामनगरी को सजाने-संवारने में मथुरा-वृंदावन के 250, सीतापुर के 250, पश्चिम बंगाल के 150 कारीगर, स्थानीय स्तर पर 75 कारीगर लगे हैं। फूलों की सजावट का काम देख रहे बालकृष्ण सैनी के मुताबिक उनकी टीम के 700-800 कारीगर रात दिन एक हुए हैं। कारीगरों ने बताया कि सजावट उनका काम है, लेकिन यह अभूतपूर्व हो, ऐसी कामना है है।पीएम के आगमन में महज तीन दिन शेष होने के कारण कार्य काफी तेज गति से किया जा रहा है। वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी बीते तीन दिनों से अयोध्या में कैंप किए हुए हैं और अयोध्या की हर गली हर सड़क को साफ सुथरा बनाने के लिए उन्होंने अभियान चला रखा है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."