Explore

Search

November 1, 2024 12:05 pm

ग्राम पंचायतों में हों शिकायत पेटिकायें तो ,कागज़ात बनवाने के लिए लोगों को नहीं पड़ेगा दर दर भटकना…

1 Views

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

चित्रकूट। ग्राम पंचायतों को हर सुविधा युक्त बनाने के लिए सरकार प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों/सचिवालयों का निर्माण कार्य करा रही है व प्रत्येक ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की तैनाती की गई है इसके बावजूद लोगों को अपने कागज़ात बनवाने के लिए ब्लाक मुख्यालयों में ज़िम्मेदार अधिकारियों के दफ्तरों के महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं l

ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कागज़ात बनवाने के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है ग्राम पंचायतों की ज्यादातर पंचायत भवनों/सचिवालयों में ताला लटकता मिलता है जो पंचायत भवन/सचिवालय खुले मिलते हैं जिनपर पंचायत सहायक तो मिलते हैं लेकिन सचिव नहीं मिल पाते हैं जिसके कारण ग्रामीणों को ब्लाक मुख्यालय जाकर ज़िम्मेदार अधिकारियों के कार्यालयों सहित सचिवों को ढूंढते हुए नज़र आते हैं ज्यादातर ग्रामीणों को तो यह तक पता नहीं है कि हमारी ग्राम पंचायत में कौन सचिव तैनात है l

रामनगर ब्लाक में तैनात खण्ड विकास अधिकारी शैलेन्द्र सिंह की दूरदर्शी सोंच से बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है खण्ड विकास अधिकारी ने यह बताया कि जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए लोगों को दर दर भटकना पड़ता है अगर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिकायत पेटिका लगवा दी जाय और ग्रामीणों को प्रेरित किया जाय कि अगर किसी भी व्यक्ति का जन्म या मृत्यु होती है तो उसकी जानकारी शिकायत पेटी में डाल दी जाय तो बहुत बड़ा बदलाव आयेगा लोगों को जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा l

ग्राम पंचायतों में शिकायत पेटिका लगाने का सुझाव खण्ड विकास अधिकारी की दूरदर्शी सोंच इशारा करती है जिससे बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है अगर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा खण्ड विकास अधिकारी के सुझाव को जमीनी स्तर पर उतारा गया और ज़िले की प्रत्येक ग्राम पंचायतों में शिकायत पेटिकायें लगवा दी जाएं तो ग्रामीणों को जन्म प्रमाण पत्र व मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऐसे दर दर नहीं भटकना पड़ेगा वहीं रोस्टर के हिसाब से प्रत्येक ग्राम पंचायतों में सचिव पंचायत भवनों/सचिवालयों में बैठें तो आम लोगों की समस्याओं का निदान गांव में ही हो सकता है…!

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."