Explore

Search
Close this search box.

Search

31 March 2025 6:11 pm

बिजली गुल होने पर भड़के ऊर्जा मंत्री, कहा – ट्रांसफार्मर जला तो अधिकारी भी जाएगा

103 पाठकों ने अब तक पढा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली कटने पर अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी – ‘ट्रांसफार्मर जला तो अधिकारी भी जाएगा’। भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई, 3,300 से ज्यादा कर्मचारियों की छुट्टी। जानें पूरा मामला।

मऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बिजली विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि

“अगर ट्रांसफार्मर जला, तो अधिकारी भी फुंक जाएगा।”

उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान बिजली गुल, मंत्री को मोबाइल टॉर्च में देना पड़ा भाषण

योगी सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा मऊ के सोनी धापा मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। लेकिन तभी अचानक बिजली गुल हो गई, जिससे पूरा कार्यक्रम स्थल अंधेरे में डूब गया।

हालात ऐसे हो गए कि लोगों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर मंत्रीजी के भाषण को पूरा कराया। यही नहीं, जब मंत्रीजी मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे, तो वहां भी बिजली न होने की वजह से उनका जूता अंधेरे में गुम हो गया।

बिजली कटने पर दो अधिकारियों पर गिरी गाज

इस घटना से नाराज होकर ऊर्जा मंत्री ने तुरंत एक्शन लिया और बिजली कटने की लापरवाही पर एसडीओ और जेई को निलंबित कर दिया। इसके अलावा, दो अन्य अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई का ऐलान

ऊर्जा मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचारियों के लिए कोई जगह नहीं है।

बिजली विभाग में अब तक 3,300 से अधिक कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के आरोप में नौकरी से निकाला जा चुका है।

लगभग 8,590 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से 50 सरकारी अधिकारी भी शामिल हैं।

सरकार बिजली विभाग में जीरो टॉलरेंस नीति अपना रही है और आगे भी कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार अपने विकास कार्यों की उपलब्धियां जनता तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है, लेकिन बिजली कटने जैसी घटनाएं सरकार की छवि पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। ऐसे में योगी सरकार के मंत्री अब बिजली विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं।

➡️जगदम्बा उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a comment