संदीप कुमार शुक्ल की रिपोर्ट
कर्नलगंज,गोण्डा। विद्युत विभाग द्वारा कई वर्षों से विद्युत बिल न दिए जाने एवं ग्रामीणों द्वारा विद्युत बिल जमा करने हेतु जानकारी मांगने पर मौजूद विद्युत कर्मी द्वारा अभद्रता किये जाने की शिकायत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री से की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम नगवाकला से जुड़ा है। ग्रामवासी आकाश सिंह पुत्र बृजेश सिंह द्वारा जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराते हुए ऊर्जा मंत्री को अवगत कराया गया है कि बीते 21 जनवरी को करीब 3 से 4 बजे के बीच विद्युत विभाग द्वारा बगैर किसी पूर्व सूचना के हमारे पूरे गांव की बिजली काट दी गई। जबकि हमारे गाँव को बिजली विभाग द्वारा कई साल से बिजली का बिल ही उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। कितना पैसा जमा करना है किसी को कुछ पता नहीं और अचानक विभाग द्वारा बिजली काट दी जाती है,जिससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हो जाते हैं। मालूम हो कि जब अगले दिन 22 जनवरी को पैसा इकट्ठा कर जमा करने पॉवर हाउस पहुंचे और बिल राशि की जानकारी मांगी गई तो वहाँ मौजूद निविदा कर्मी निजी लाभ लेने के लिये बिल ठीक कराने एवं अपने हिसाब से पैसा जमा कराने की बात करने लगा। आरोप है कि विद्युत कर्मी की बात न मानने पर वह आग बबूला होकर अपशब्द का प्रयोग करने लगा और जाति सूचक शब्दों के साथ अभद्रता करते हुए बोला कि मैं जो चाहूंगा वही होगा। सभी अफसर मेरे इशारे पर काम करते हैं। इतना ही नहीं उसने विभागीय मदद से मुकदमा लिखवाने की भी धमकी दी।
उक्त मामले से ग्रामीणों में भारी असंतोष व्याप्त है। इस संपूर्ण प्रकरण में ऊर्जा मंत्री से शिकायत करके आरोपी संविदा कर्मी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। वहीं मामले में जब अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय प्रसून त्यागी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले को अभी दिखवा रहे हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."