Explore

Search
Close this search box.

Search

4 January 2025 3:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कटराघाट पर की गई सफाई

35 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। सरयू नदी स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को कटरा घाट स्थित सरयू नदी के तट पर सफाई अभियान चलाकर नदी से करीब 10 कुंतल कचरा निकाला गया। टर्टल सर्वाइवल एलायंस इंडिया द्वारा नेचर क्लब फाउंडेशन व आज़ाद युवा विकास फाउंडेशन के साथ वर्ष 2018 में नदी सफाई अभियान की शुरूआत हुई थी। वहीं टीएसए इंडिया वर्ष 2003 से सरयू नदी में मौजूद कछुओं पर अध्ययन कर रही है।

शोधकर्ता श्रीपर्णा दत्ता ने बताया कि सरयू नदी में नौ प्रजाति के कछुए मौजूद हैं। जिनमें आठ प्रजातियां संकट ग्रस्त हैं। अभिषेक दूबे ने बताया कि सरयू नदी को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से सफाई अभियान चलाकर प्रत्येक रविवार को नदी व घाट की सफाई की जा रही है। इसी के साथ ही नदी में किसी तरह का कचरा न फेंकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वहीं अब क्षेत्र के स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को भी इसके लिए जागरूक किया जाएगा।

मनीष मिश्र ने बताया कि कर्नलगंज क्षेत्र के कटरा घाट के अलावा यम द्वितीया घाट, बरुहा घाट पर भी सफाई अभियान चलाया जा रहा है। आवेश मौर्य ने बताया कि रविवार को चय पुरवा के 15 बच्चों ने भी सफाई अभियान में प्रतिभाग किया है। जिसमें सनी, महेश, जितेंद्र, रेशमा, सत्यम आदि शामिल हैं। नदी के इस साफ सफाई अभियान में डॉक्टर आशीष गुप्ता, रुद्र प्रताप सिंह, वंशज सिंह, विनय यादव, संतराम, खालिद खान राजू, मोहम्मद जावेद, अनोखे सहित अन्य स्वयं सेवकों ने भी हिस्सा लिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़