Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 11:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

टूंडला टोल फ्री नहीं हुआ तो 29 को टोल प्लाजा पर होगी जन संसद

22 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट

फिरोजाबाद। टूंडला तहसील के गेट पर काउंसिल के सभी अधिवक्ताओं ने अपनी सीट छोड़कर किया यात्रा का स्वागत दिया समर्थन का आश्वासन।

एसडीएम से जवाब ना मिलने पर सांकेतिक धरने पर बैठे रणभेरी के सदस्य 2 घंटे दिया तहसील परिसर में धरना।

रणभेरी ने एसडीएम टूंडला सत्येंद्र कुमार से मांगा सोमवार को दिए ज्ञापन का जवाब एसडीएम ने दिया डीएम से बात कर मांग पूरी करने का आश्वासन।

टूंडला बचाओ आंदोलन की शुरुआत टूंडला नगर के दीपा चौराहे से हुई देशभक्ति के गानों के साथ टूंडला को जगाने का काम रणभेरी के सदस्यों ने किया रणभेरी के संयोजक रंजीत गुप्ता ‘ओखरा’ के नेतृत्व में लगातार टूंडला की जनता को जागरूक करते रहे इस दौरान रणभेरी के सदस्य पैदल यात्रा और वाहनों के साथ इस यात्रा में शामिल हुए दीपा चौराहे से शुरू हुई यात्रा को टूंडला का भारी जन समर्थन मिला रणभेरी के सदस्यों ने टूंडला के सुभाष चौराहे पहुंचकर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और टूंडला की जनता को संबोधित करते हुए 29 जनवरी को जन संसद के आयोजन का ऐलान कर दिया ।

उसके बाद यह यात्रा टूंडला तहसील मुख्यालय पहुंची तहसील मुख्यालय पर पहुंचते ही टूंडला बार काउंसिल के अध्यक्ष भंवर सिंह सोलंकी और महासचिव धीरेंद्र शर्मा ने रणभेरी के इस टूंडला बचाओ आंदोलन यात्रा को सफल करने के लिए बार काउंसिल का पूर्ण समर्थन और आश्वासन रणभेरी के संयोजक रंजीत गुप्ता और रणभेरी के पदाधिकारियों को दिया तहसील परिसर में रणभेरी के संयोजक रंजीत गुप्ता ने एसडीएम सत्येंद्र कुमार से सोमवार को दिए ज्ञापन का जवाब मांगा ज्ञापन के जवाब में एसडीएम टूंडला ने ज्ञापन को ऊपर तक पहुंचाने की बात कही लेकिन रणभेरी के सदस्य एसडीएमसी टोल प्लाजा पर बात कर यह टोलफ्री कराने की मांग करने और सकारात्मक उत्तर की प्रतीक्षा में सांकेतिक धरने पर बैठ गए इस सांकेतिक धरने में टूंडला बार काउंसिल के सभी अधिवक्ता शामिल हुए और रणभेरी की मांगों को सही बताते हुए इन मांगों को पूरा करने की अपील प्रशासन से की । धरने पर बैठे रणभेरी के सदस्यों को एसडीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि वह जिला अधिकारी से बात कर टोल फ्री कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे ।

टोल फ्री ना होने पर होगा जन संसद का आयोजन 29 जनवरी को टोल प्लाजा पर टूंडला और आसपास के गांव के टूटेंगे लोग रणभेरी ने मांगा 5000 लोगों का समर्थन टोल प्लाजा पर 5000 लोगों के साथ धरना देगी रणभेरी।

रणभेरी की टूंडला बचाओ आंदोलन यात्रा में बड़ी तादाद में संगठन के पद्य पदाधिकारी चरण यादव चंचल कश्यप नरेश, हैप्पी उपाध्याय धर्मेंद्र सोलंकी बंटी तोमर, विक्की सिंह, बीनू, बिल्लु यादव, सुदीप ठैनुआ, श्लोक सिंह, धवन जैन,ऋषभ यादव, ब्रजपाल सिंह परमार, संजय पचौरी, राहुल यादव , आशुतोष यादव , योगेश वर्मा टूंडला बचाओ आंदोलन यात्रा में शमिल रहे ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़