चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग कांग्रेस पार्टी के एक उम्मीदवार को चप्पल से मारता दिख रहा है। दरअसल, रतलाम विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार पारस सकलेचा आशीर्वाद लेने के लिए एक फकीर के पास पहुंचे थे।
उन्होंने फकीर का जैसे ही पैर छुआ वो उन्हें चप्पल से मारने लगा। फकीर ने उनके गाल पर तो कभी सिर पर कई चप्पल मारे। फकीर इतना जोर-जोर से चप्पल मारने लगा कि वहां खड़े लोग उसे मना करने लगे।
मध्य प्रदेश में शुक्रवार (17 नवंबर) को चुनाव पूरा हो गया। वायरल हो रहा यह वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहे कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा ने ‘टीओआई’ से बताया कि ‘जो शख्स उन्हें चप्पल से मार रहे हैं वो एक फकीर हैं। इलाके में लोग उन्हें ‘अब्बा’ कहते हैं। वो बहुत ही मशहूर हैं। फकीर बाबा महू रोड पर स्थित एक दरगाह में रहते हैं। इलाके के लोग उनका बहुत सम्मान करते हैं।’
क्या क्या करना पड़ता हैं चुनाव प्रत्याशी को।😀😀😀
रतलाम कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी पारस सकलेचा। 😂😂😂 pic.twitter.com/Yb2altmJYf— Srinibash Swain🇮🇳🇮🇳 (@Sriniba90545602) November 17, 2023
कांग्रेस नेता ने आगे बताया, ‘लोग फकीर बाबा से आशीर्वाद लेने के लिए उन्हें लुंगी, चप्पल और बनियान देते हैं। लेकिन वो किसी-किसी का ही सामान लेकर आशीर्वाद देते हैं और बाकी लोगों का सामान फेंक देते हैं। फकीर बाबा के पास जो मैं चप्पल लेकर गया था उसे उन्होंने स्वीकार कर लिया और उससे मुझे मारा। यह उनके आशीर्वाद देने का तरीका है।’
वायरल वीडियो में क्या?
वायरल हो रहा यह वीडियो चुनाव से पहले का है। वीडियो में एक फकीर सड़क किनारे चप्पल लेकर बैठा है। तभी कांग्रेस उम्मीदवार पारस सकलेचा एक चप्पल लेकर फकीर के पास पहुंचते हैं। वो फकीर के पास चप्पल रखते हैं और उसका पैर छूते हैं। इसके बाद फकीर उनके गाल और सिर पर कई चप्पल मारता है। कांग्रेस नेता सिर झुकाकर फकीर को प्रणाम करते हैं। फकीर के बार-बार चप्पल मारने पर वहां मौजूद लोगों ने कहा, ‘बस-बस हो गया।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."