आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
एसडीएम ज्योति मौर्य, उनके पति सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य और महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे, ये त्रिकोण काफी समय से चर्चा में है और अब भी ये थमने का नाम नहीं ले रहा। एसडीएम ज्योति मौर्य उस वक्त चर्चा में आई थी जब उनके पति आलोक मौर्य ने उनपर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे। आलोक मौर्य ने ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के बीच अवैध संबंधों की बात की थी और अपनी जान को खतरा भी बताया था। सोशल मीडिया पर आलोक मौर्य ने इस तरह की बातें डाली थी जिसके बाद ये केस लाइम लाइट में आ गया था।
मनीष दुबे से रिश्ता तोड़ लेंगी SDM ज्योति मौर्य?
इसके बाद काफी समय तक आरोप प्रत्यारोपों का दौर जारी रहा था। ज्योति मौर्य ने भी अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया था। कई महीनों तक ऐसा ही चलता रहा, लेकिन फिर एक दिन अचानक आलोक मौर्य ने ज्योति पर लगाए सारे आरोप वापस ले लिए। यहां तक कि उन्होंने अपनी पत्नी पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगा दिए थे, वो भी उन्होंने वापस ले लिए। बस दोनों के बीच तलाक का केस चलता रहा।
होम गार्ड कमांडेंट से शादी करना चाहती थीं SDM
ऐसा लगा कि शायद ज्योति मौर्य की जिंदगी में उठा तूफान थम गया है। इसी दौरान एक मीडिया हाउस को ज्योति मौर्य ने एक इंटरव्यू भी दिया जिसमें उन्होंने कहा कि वो अब मनीष दुबे के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहती हैं। उन्होंने मनीष दुबे के तारीफ की और ये भी कहा कि उनके साथ अगर वो नई जिंदगी शुरू करती हैं तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है। ऐसा लगा जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे, लेकिन खुद ज्योति मौर्य शायद उस वक्त इस बात से अंजान थी कि जल्द मनीष दुबे अपनी नौकरी से सस्पेंड होने वाले हैं।
मनीष दुबे को कर दिया गया है सस्पेंड
दरअसल ज्योति के पति आलोक मौर्य ने मनीष दुबे पर भी कई आरोप लगाए थे और इन मामलों में मनीष दुबे की जांच चल रही थी। अमर उजाला में छपी खबर के मुताबिक होमगार्ड मुख्यालय के आदेश पर प्रयागराज रेंज के डीआईजी होमगार्ड ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद डीजी होमगार्ड ने दुबे को निलंबित करने की सिफ़ारिश की थी और पिछले हफ्ते उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। खबरों के मुताबिक विभाग की छवि धूमिल करने, मनमानी करने, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने’ के आरोप में मनीष दुबे को सस्पेंड किया गया है।
सफाई कर्मचारी आलोक मौर्य के पास वापस लौटेंगी ज्योति मौर्य?
अब सवाल यही है कि क्या निलंबन के बाद भी ज्योति मौर्य मनीष दुबे के साथ शादी करेंगी। आलोक मौर्य ने जब ज्योति के ऊपर लगाए सारे आरोप वापस लिए थे तब लगा था कि अब शायद ज्योति मौर्य और मनीष दुबे के रिश्ते के बीच आलोक मौर्य नहीं आएंगे, लेकिन आलोक मौर्य का ये दांव इस मामले को पूरी तरह फिर से बिगड़ता नजर आ रहा है। मनीष दुबे का निलंबन तो हो चुका है और इस पर अभी और भी जांच चल रही है जबकि ज्योति मौर्य सारे आरोपों से बरी हो चुकी हैं। अब ऐसे में देखना ये है कि क्या ज्योति अपने पुराने स्टैंड पर कायम रहती हैं। क्या वाकई अब भी वो मनीष दुबे के साथ अपनी नई जिंदगी शुरू करती हैं।