संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। सदर तहसील कर्वी में तैनात बाबू द्वारा दाखिल ख़ारिज के नाम पर आम आदमी से खुलेआम वसूली की जा रही है बाबू के अवैध वसूली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है व सोशल मीडिया में ख़ूब सुर्खियां बटोर रहा है लेकिन इस वसूली करने वाले बाबू का वीडियो वायरल होने के बावजूद ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके कारण यह बाबू अभी भी बेखौफ होकर अवैध वसूली करते हुए नजर आ रहा है l
सदर तहसील कर्वी में दाखिल ख़ारिज के नाम पर अवैध वसूली करने वाले बाबू की शिकायत जिलाधिकारी महोदय से भी की गई लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है l
वही उप जिलाधिकारी सदर व तहसीलदार सदर उपरोक्त मामले में चुप्पी साधे हुए हैं इस वायरल वीडियो में कोई भी अपनी प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता है और न ही तहसील प्रशासन का कोई ज़िम्मेदार अधिकारी वसूली करने वाले बाबू के ऊपर कोई कार्यवाही कर रहा है सवाल यह भी उठता है कि दाखिल ख़ारिज के नाम पर आम आदमी से अवैध वसूली करने वाले बाबू को किसने छूट दे रखी है जो सरकारी निर्देशों को दर किनार कर आम आदमी को खुलेआम लूट रहा है l
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KLG1SRkQ5aU[/embedyt]
शिकायतकर्ता ने बताया कि सदर तहसील कर्वी में दाखिल ख़ारिज के नाम पर बाबू द्वारा अवैध वसूली की जा रही है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है व जमकर सुर्खियां बटोर रहा है इस वायरल वीडियो की जांच कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी महोदय को शिकायती पत्र दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है जिसके कारण यह बाबू बेखौफ होकर अभी भी वसूली करते हुए नजर आ रहा है l
सबसे बडी सोचने वाली बात यह है कि एक तरफ़ जहां सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है वहीं दूसरी ओर सरकार के ही ज़िम्मेदार अधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों को दर किनार कर कार्य किया जा रहा है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."