Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रद्धांजलि सभा में भाजपा सपा की सियासी नोक झोंक खूब हुई, एक ने लपेटा तो दूसरे ने भी कम नहीं कहा….

23 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया। 2 अक्टूबर को देवरिया जिले में रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर गांव में जमीन के विवाद में एक पूर्व जिला पंचायत सदस्य की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। इससे गुस्साएं पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के घर में घुसकर पति, पत्नी और उसकी तीन संतानों को गोली मारकर और धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी, जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

इसी को लेकर रविवार को शहर के देवरिया-सलेमपुर मार्ग पर सोंदा स्थित अक्षय वाटिका में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में देवरिया सदर से बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी पहुंचे।

इस सभा में विधायक डॉ. शलभ मणि ने कहा कि दुबे परिवार के लोगों की नृशंस हत्या हुई है। उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि इस प्रदेश की जनता ने सपा का गुंडाराज देखा है। इस वजह से जनता ने उन्हें हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर दिया है।

शलभ मणि ने सपा को दी चुनौती

शलभ मणि त्रिपाठी ने सपा पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि समाजवादी पार्टी के गुंडे मेरे ऊपर आरोप लगाते हैं, कहते हैं विधायक ने हत्या कराई… अरे मैं चुनौती देता हूं तुम्हारी हैसियत है तो एक हजार जांच करा लो। वहीं, अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने पलटवार किया है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने ट्विटर यानि एक्स पर पोस्ट करके शलभमणि पर पलटवार किया। उन्होंने लिखा, “विधायक जी, सपा तो विपक्ष में है। आप सियासी रोटी सेंकना बंद कर प्रशासन की जवाबदेही व जिम्मेदारी तय करा लें और अगर पीड़ितों को निष्पक्ष न्याय दिलाने की आप में हैसियत हो तो न्याय जरूर दिला दें।”

इसके बाद एक्स पर शिवपाल यादव के पोस्ट पर शलभ मणि ने जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “शिवपाल जी, आपकी सरकार का आतंक लोग भूले नहीं, ये पूरा विवाद ही 2014 से है, जब आप सत्ता के मद में अन्याय करा रहे थे। जवाहरबाग से लेकर देवरिया तक जमीनें कब्जा करवा रहे थे। आज भी सपा भले विपक्ष में है, पर अराजकता ही इसकी पहचान है, योगी जी की सरकार है, इसीलिए न्याय की उम्मीद है। बाकी फिर कहता हूं, एक हजार मुकदमे करा लीजिए, या धमकियां दिलवा लीजिए, न डरा हूं, न डरूंगा, गुंडों को गुंडा कहूंगा, भू माफिया को भूमाफिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़