इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। जूनियर हाईस्कूल(पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जनपद देवरिया के संयुक्त कार्यसमिति की एक समीक्षा बैठक अपरान्ह 2 बजे से शिक्षक भवन देवरिया पर आहूत की गई है।
बैठक की अध्यक्षता मंडल महामंत्री अखिलेश मिश्र ने की।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण चौहान ने की। कार्यक्रम की शुरुआत देवरिया सदर के ब्लॉक मंत्री बालेंदु मिश्र ने सरस्वती मंगलाचरण से की।
जिलाध्यक्ष रामाजी यादव ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों और मंत्रीगण का स्वागत किया।जिलामंत्री ज्ञान मिश्र ने अपने पूर्व एजेंडे के अनुसार शिक्षक दिवस की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। संगठन की मजबूती के लिए सभी का एक रहना आवश्यक है।
सभी ब्लॉकों के अध्यक्षों ने अपने ब्लॉक के शिक्षको की समस्यायों से अवगत कराया। जिसके त्वरित निस्तारण के लिए आम सहमति बनी।
जिला उपाध्यक्ष बिपिन दुबे ने कहा जिन ब्लॉकों में अभी तक चुनाव नही हुआ है वहा का डेट निर्धारित हो जाय जिससे चुनाव प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किया जा सके।जिलामंत्री ने कहा आप सभी के अतुलनीय सहयोग एवं कठिन परिश्रम के कारण शिक्षक सम्मान समारोह की अभूतपूर्व सफलता पर सभी को बधाई दिए।बैठक में ही जिन ब्लॉकों में अधिवेशन/निर्वाचन अभी तक शेष है पर चर्चा करते हुए वहां के लिए तिथियों का निर्धारण भी किया जाय। आप समस्त पूर्व से ही अवगत हैं कि इस बार जनपद का अधिवेशन/निर्वाचन आप द्वरा जमा की गई धनराशि के सापेक्ष सम्पूर्ण सूची के माध्यम से ही करायी जाएगी। अतः आपसे विनम्रता पूर्वक निर्देश दिया जाता है कि जितने साथियों ने आपको धनराशि का भुगतान किया है उसके सापेक्ष सूची जनपद पर जमा करने का काम करें, क्योंकि जनपद स्तर से सूची जारी करने के बाद कोई नाम नही जोड़ा जाएगा।
कार्यक्रम की समाप्ति के बाद प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवम लेखा अधिकारी से मिलकर अध्यापकों की समस्यायों को तत्काल निस्तारण करने की बात कही।