Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

अभाविप सीपत के नई कार्यकारिणी का हुआ गठन, भूतिविभूषण बने नगरमंत्री

18 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

सीपत:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीपत इकाई का बैठक शनिवार को सीपत के रेस्ट हाउस परिसर में संपन्न हुआ, जिसमें 2023-24 के नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश संगठन मंत्री महेश साकेत, विभाग संयोजक आयुष तिवारी, जिला संयोजक भूषण कौशिक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू निर्मलकर, सीपत इकाई पूर्व नगर सहमंत्री रूपेश चौहान उपस्थित रहे। बैठक में परिषद गीत कर दीप प्रज्वलित के साथ शुरुआत होते ही अतिथियों का स्वागत किया गया, जिसके पश्चात सीपत इकाई पूर्व नगरमंत्री प्रांशु क्षत्रिय द्वारा नवीन कार्यकर्ताओं के बीच मंत्री प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया और चुनाव अधिकारी आयुष तिवारी द्वारा पूर्व कार्यकारिणी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा की गई। 

नगर मंत्री भूतिविभूषण कौशिक, नगर सह मंत्री शकुंतला क्षत्रिय, मिथिलेश श्रीवास, अमित पटेल, नगर उपाध्यक्ष सूर्या चंद्राकर, सुमित कौशिक, महाविद्यालय अध्यक्ष दुर्गेश जायसवाल, मंत्री वंदना मानिकपुरी, कार्यालय मंत्री कुलदीप वस्त्रकार, विनय यादव, नगर कोषाध्यक्ष विनोद यादव, सह कोषाध्यक्ष राजीवरत्न चंद्राकर, स्टडी सर्कल प्रमुख अंजली यादव, नगर महाविद्यालय प्रमुख सरस्वती नायक, सह प्रमुख हेमलता नायक, सोशल मीडिया प्रमुख गंगासागर मंजारे, सह प्रमुख अजय पांडेय, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख रश्मि ठाकुर, सह प्रमुख राधा साहू, विद्यालय प्रमुख भागबली कैवर्त्य, सह प्रमुख देवयांशु पटेल, एसएफडी प्रमुख प्रशांत यादव, सह प्रमुख निकिता राजपूत, एसएफएस प्रमुख दीक्षा क्षत्रिय, सह प्रमुख हर्ष पाटनवार, क्रीड़ा प्रमुख अंजली यादव, सह प्रमुख आयुष पाटनवार, कार्यकारिणी सदस्य शुभम दास मानिकपुरी, आंचल यादव, सुरेश साहू, मुस्कान क्षत्रिय, चंद्रप्रकाश पटेल, राकेश यादव, किशन यादव, विकास पटेल, प्रेमनाथ पटेल, पुष्पेंद्र जगत, शिव प्रसाद, हसीन प्रजापति, प्रियंका सारथी, नीलम मैत्री, पूनम पाटनवार, युवराज कौशिक, शिवकुमारी भोई, जागेश्वरी कश्यप, कल्याणी सुनहरे को बनाया गया।

इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने कहां की विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद हैं, यह संगठन छात्रों से प्रारंभ होकर, छात्रों की समस्याओं के निवारण हेतु एक एकत्र छात्र शक्ति का परिचायक है।

विद्यार्थी परिषद् के अनुसार, छात्रशक्ति ही राष्ट्रशक्ति होती है। विद्यार्थी परिषद् का मूल उद्देश्य राष्ट्रीय पुनर्निर्माण है। इस अवसर पर एबीवीपी के पूर्व कार्यकर्ताओं में दिनेश विजय, मनीष जायसवाल, यश साहू, मणिशंकर साहू सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़