बंद कमरे में युवक का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

83 पाठकों ने अब तक पढा

राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट 

जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के मालवीय नगर में शनिवार की देर रात कच्चे मकान के बंद कमरे में एक व्यक्ति का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा हैं फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ज्ञात हो कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मालवीय नगर में 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बंद कमरे में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान मनोज पांचाल उर्फ लाला पुत्र सियाराम के रूप में हुई।

बता दें कि जब पड़ोसियों ने उसके मकान से दुर्गंध आती महसूस की तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया। छानबीन करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पड़ोसियों के मुताबिक म्रतक व्यक्ति शराब का लती था। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top