
सुमित गुप्ता की रिपोर्ट
बिलासपुर छत्तीसगढ़। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होने बिलासपुर पहुंची महामहिम राष्ट्रपति ने सबसे पहले रतनपुर पहुंचकर मां महामाया देवी का दर्शन किए और देशवासियों के सुख समृद्धि का कामना की।
राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए मां महामाया का राजश्रिंगार किया गया। अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का काफिला शुक्रवार सुबह रतनपुर पहुंचा जहां उन्होंने अपनी बेटी के साथ मां महामाया का दर्शन और पूजन अर्चना किया।
इस अवसर पर उनके साथ राज्यपाल विश्व भूषण हरिश्चंद्र जी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी केंद्रीय जनजाति विकास राज्य मंत्री रेणुका सिंह भी मौजूद रही। मां महामाया मंदिर पहुंचने पर महामाया ट्रस्ट के द्वारा उनका स्वागत किया गया।
वापसी के समय मां महामाया मंदिर मोड पर बच्चों को देखकर राष्ट्रपति ने अपने काफिले को रोकने का संकेत किया और फिर बच्चों से मिली। उन्हें ट्रॉफी प्रदान किया। इसके बाद राष्ट्रपति जी दीक्षांत समारोह के लिए रवाना हो गई।