राजकुमार दोहरे की रिपोर्ट
कोंच, रक्षाबंधन के पर्व पर जालौन के कोंच नगर में स्थित दरिद्र नारायण सेवा आश्रम में एसडीएम अतुल कुमार ने गरीबों से राखियां बंधवाई और उनको उपहार स्वरूप मिठाई लिफाफा और साड़ी दिया एवं गरीबों को अपने हाथों से खाना भी परोसा दरिद्र नारायण सेवा समिति के आश्रम में एसडीएम ने दिव्यांग व निर्धन महिलाओं से राखी बंधवा कर उन्हें जो खुशी प्रदान की वह सराहनीय रह।
एसडीएम ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि सरकार द्वारा निर्धनों, दिव्यांगों, महिलाओं और वंचित वर्गों के लिए जो भी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ समस्त पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन कृतसंकल्प है।
उन्होंने समाज के बौद्धिक वर्ग से भी अपील की कि वे ऐसे पात्र व्यक्तियों और जरूरतमंद लोगों के विषय में तहसील प्रशासन को अवश्य बताएं ताकि उनका आवेदन भरवा कर उन्हें यथोचित लाभ दिलाया जा सके। एसडीएम ने अनुरोध किया कि वह अपने-अपने धर्म के त्योहार और प्रियजनों के जन्मदिन तथा पुण्यतिथि जैसे अवसर ऐसी संस्थाओं में जरूरतमंद लोगों के साथ मनाया करें। इससे उन्हें स्वयं प्रसन्नता का अनुभव तो होगा ही साथ ही समाज के वंचित लोग भी विकास यात्रा में सहभागिता महसूस कर सकेंगे। संचालन संस्था के संयोजक कढोरेलाल यादव ने किया।
इस दौरान डॉ. आलोक निरंजन, प्रो. वीरेंद्र सिंह, गजराज सिंह सेंगर, केशब बबेले, केके मिश्रा, मोहम्मद अहमद, कौंग्रेस नगर अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी, भारत विकास परिषद अध्यक्ष मयंक मोहन गुप्ता, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया, सेठ नासिर मंसूरी आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."