Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 6:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

कहीं झूमेंगे तो कही गरज कर बरसेंगे बादल…जानिए क्या रुख रहेगा आपके इलाके में मौसम का ?

12 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

मानसून की बारिश का रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। बीते दिनों से जारी झमाझम बारिश का दौर अब कमजोर पड़ गया है। हालांकि पहाड़ी राज्यों में अभी भी बारिश बारिश का कहर जारी है। देश की राजधानी दिल्ली-NCR में आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है। उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश ने तबाही मचा रखी है। उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार, आज राजधानी में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिल्ली सहित देश के करीब 23 राज्यों में बारिश हो सकती है।

यहां बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली सहित कई राज्योें में बारिश होने के आसार है। IMD ने उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और सिक्किम, बिहार, झारखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, रायलसीमा, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग जगहों पर आज बारिश के साथ बिजली गिर सकती है।

इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसर, आज ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग जगहों पर भारी से लेकर बहुत भारी बारिश होने के आसार है। इसके लिए IMD में इन दोनों राज्यों में आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने उत्तराखंड, झारखंड, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होगी। वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ तूफान आने की संभावना है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़