जोधपुर

अधिकारियों के आश्वस्त करने पर अनिश्चितकालीन धरने को सांकेतिक रूप से स्थगित किया गया 

सुरेन्द्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट 

जोधपुर। अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ के बैनर तले महेंद्र नागोरी प्रदेशाध्यक्ष ने बताया कि माननीय अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम माननीय मदनलाल नेहरा , एडीएम प्रथम जोधपुर को ज्ञापन सौंपकर दलित विधवा संतोष द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा संख्या 0223 दिनांक 20 अप्रैल 2023 पुलिस थाना महामंदिर, जोधपुर में पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही कर दलित विधवा पीड़िता को न्याय दिलाने एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी करने की पुरजोर मांग की ।

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230613_0209_43_1301

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

IMG_COM_20230629_1926_36_5501

मदनलाल नेहरा, एडीएम प्रथम , जोधपुर एवं माननीया अमृता दुहन , पुलिस उपायुक्त , पूर्व ने सकारात्मक रेस्पाॅंस देते हुए ठोस कानूनी कार्रवाई हेतू आश्वस्त करने पर अनिश्चितकालीन धरने को सांकेतिक रूप से स्थगित किया गया ।

धरने में अखिल भारतीय परिसंघ एवं विभिन्न दलित संगठनों में पुलिस प्रशासन के प्रति तीव्र आक्रोश चरम पर देखने को मिला । इस प्रकरण में अखिल भारतीय परिसंघ एवं बहुजनों द्वारा आरोपी के विरुद्ध त्वरित कार्यवाही करवाने एवं दलित विधवा पीड़िता संतोष को न्याय दिलाने को लेकर श्रीमान ज़िला कलेक्टर परिसर, जोधपुर के समक्ष दिनांक 20 जुलाई 2023, गुरुवार प्रातः 10 बजे से अनिश्चितकालीन धरना, प्रदर्शन, आंदोलन अम्बेडकरवादियों और भीम अनुयायियों द्वारा रखा गया । जिसमें विभिन्न जिलों बाड़मेर, जोधपुर सहित सैंकड़ों की तादाद में शिरकत कर दलित विधवा पीड़िता को न्याय दिलाने में सहयोग करते हुए अम्बेडकर मिशन में अपनी आहुति दी।

धरने को महेंद्र नागोरी, प्रदेशाध्यक्ष, शांति चौहान, प्रदेश महासचिव, चम्पालाल घारु, संभाग प्रभारी, डॉ . सुरेश खटनावलिया, संभाग महासचिव, संतोष, जिला संयोजक, एडवोकेट कमलेश राठौड़, ओमप्रकाश मेघवाल पूंजला, कमलेश तंवर, छोटाराम जाटोलिया, चेतन प्रकाश नवल, अनिल तेजी, दलपत बौद्ध, नरेश कंडारा, फतेहचंद आदेश्वर, बाबुलाल मौसलपुरी, धारुराम मेघवाल, श्रवण चंदेल, किशनलाल बढारिया, प्रेम बाकोलिया, महेश बंशीवाल , प्रदीप पंडित, मोहिनी देवी, महेंद्र खींची इत्यादि ने क्रांतिकारी उद्बोधन देते बहुजन हक और अधिकारों के लिए आर-पार की लड़ाई और सड़कों पर आंदोलन के लिए कमर कसकर तैयार रहने का संकल्प एवं प्रतिबद्धता जताई।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: