Explore

Search
Close this search box.

Search

November 25, 2024 11:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ब्लॉक बैतालपुर के ग्राम पंचायत परसौना मे ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन, सीडीओ ने की अध्यक्षता

18 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया । मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में ब्लॉक बैतालपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत परसौना में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।

चौपाल मे खण्ड विकास अधिकार अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, लेखपाल,चायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती, पंचायत सहायक बी०एम०एम०, पशु चिकित्साधिकारी, कृषि विभाग से तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

चौपाल में कुल 68 ग्रामवासी उपस्थित थे। विभिन्न योजनाओ के माध्यम से कराये गये कार्य के बारे मे ग्रामवासियों से पूछा गया जिसके कराये जाने की पुष्टि ग्राम वासियों द्वारा की गयी। चौपाल मे शासन द्वारा प्रायोजित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी गयी।

चौपाल के दौरान कुल 10 शिकायते प्राप्त हुई जिसके सापेक्ष 06 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया, शिकायत पंजिका मे निस्तारित शिकायतों का पूर्ण विवरण अंकित नही किये जाने पर ग्राम पंचायत सचिव को चेतावनी निर्गतः करते हुए निर्देश दिये गये कि समस्त शिकायतों के सम्बन्ध मे कृत कार्यवाही का विवरण पंजिका में अकित की जाये।

ग्राम पंचायत परासौना के श्री भृगुराज प्रसाद एवं अन्य ग्रामवासी द्वारा परसा रजवहा मे नहर का पानी नही आने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, जिसके सम्बन्ध मे सिचाई विभाग को निर्देश दिये गये कि उक्त नहर मे निर्धारित समय सारणी कु अनुसार पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये।

अन्त में चौपाल मे उपस्थित सभी को आयुश्मान कार्ड के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी। ग्राम पंचायत मे विगत 06 माह से जल निगम द्वारा बनाये जा रहे पानी के टंकी पर कार्य प्रगति पर नहीं पाये जाने पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये कि कार्य कराने वाले कार्यदायी संस्था से कल से ही कार्य प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़