Explore

Search
Close this search box.

Search

November 26, 2024 2:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

छत्तीसगढ़ में बघेल लपेटते रहे और मोदी समेटते गए ; गज़ब की धींगामुश्ती हुई पीएम सीएम में

19 पाठकों ने अब तक पढा

रघुनंदन यादव और  हरीश चंद्र गुप्ता की रिपोर्ट 

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। राजधानी रायपुर में प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर भ्रष्टाचार करने और किसानों से धान खरीदने को लेकर उन्हें गुमराह करने का आरोप लगाया था। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी मोदी जी। प्रदेश बीजेपी के नेता लगातार किसानों को गुमराह कर रहे थे कि धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए।”

बघेल ने कहा, “यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र ले लेता है। अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ही है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं मोदी जी?”

छत्तीसगढ़ के नेताओं ने आपको गलत जानकारी दी

मुख्यमंत्री ने ट्वीट में लिखा, “आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने गलत जानकारी दी और आप भाषण पढ़कर चले गए। छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के भीतर किसानों की कर्जमाफी के लिए खाई थी और दो घंटों के भीतर कर्ज माफी हो गई थी। लेकिन भाजपा की सूई अटक गई है।”

बघेल ने इसमें कहा, “भाजपा का ‘2100 रूपए क्विंटल’ और ‘बोनस’ का कभी पूरा न हुआ वादा किसानों को ठीक तरह से याद है। वो ये भी जानते हैं कि कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। अब छत्तीसगढ़ के किसानों को कोई गुमराह नहीं कर सकता। आप भी नहीं।”

पीएम मोदी ने बोला था हमला

प्रधानमंत्री मोदी ने रैली के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि भ्रष्टाचार के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती है, भ्रष्टाचार कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गंगाजल हाथ में लेकर राज्य में सरकार बनने पर शराबबंदी समेत अन्य वादे 10 दिनों के भीतर पूरा करने की कसम खाई थी। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। वर्ष 2019 में दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी की यह पहली छत्तीसगढ़ यात्रा है।

‘जो डर गया वो मोदी नहीं हो सकता है’

पीएम मोदी ने छत्‍तीसगढ़ में यह बात क्‍यों कही, आइए इसके मायने समझते हैं।

 रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से उन्‍होंने रायपुर विशाखापट्टनम एक्सप्रेस वे की नींव रखी है। इसके साथ रायपुर-खरियार रोड रेल लाइन का लोकार्पण किया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरबा स्थित इंडियन ऑयल एलपीजी बॉटलिंग प्लांट का शुभारंभ किया है।

रायपुर में पीएम नरेंद्र मोदी ने वियज संकल्‍प रैली को संबोधित करते हुए विपक्षी एकता पर भी वार किया। उन्‍होंने कहा कि जिनके दामन दाग दार है वे आज एक साथ आने की कोशिश कर रहे हैं। जो एक-दूसरे को पानी पी-पीकर कोसते थे, वे आज साथ आने के बहाने खोजने लगे है। उनको लगता है कि ऐसा करने से वे मोदी को डरा पाएंगे, मोदी को डिगा पाएंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि देश के हर भ्रष्‍टाचारी को एक बात कान खोलकर सुन ले, वो अगर भ्रष्‍टाचार की गारंटी है तो मोदी भ्रष्‍टाचार पर कार्रवाई की गारंटी है।

बदलबो, बदलबो, बदलबो…

विजय संकल्प महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने बिलासपुर बस हादसे को लेकर शोक व्यक्त किया है। पीएम मोदी ने कहा कि मृतकों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं। साथ ही घायलों की मदद करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। ये कांग्रेस का पंजा है, जो आपसे आपका हक छीन रहा है। इस पंजे ने ठान लिया है कि वह छत्तीसगढ़ को लूट-लूट कर बर्बाद कर देगा।

पीएम मोदी ने कहा कि गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। गंगा जी की कसम खाकर इन्होंने एक घोषणा-पत्र जारी किया था और उसमें बड़ी-बड़ी बातें की थी। लेकिन आज उस घोषणा-पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त ही चली जाती है।

पीएम ने कहा कि अपने कुशासन और भ्रष्टाचार के दाग को कांग्रेस अब झूठी गारंटियों से छिपाने की कोशिश कर रही है। ये बीजेपी ही है जो यहां के किसानों की मेहनत को समझती है, उनके लिए काम कर रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने बदलबो, बदलबो का नारा दिया है।

विजय महासंकल्प रैली को संबोधित करते हुए पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने देश-दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि हम सभी लोग संकल्प लें कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बने।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़