Explore

Search
Close this search box.

Search

27 December 2024 5:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

…राहुल अखिलेश अभी बच्चे हैं और हम उनके चच्चा… खूब बरसे INDIA पर सुभासपा चीफ ओपी राजभर

38 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा यह दो राजकुमार (अखिलेश यादव और राहुल गांधी) जो घूम रहे हैं, यह दोनों अभी बच्चे हैं जबकि हम उनके चच्चा हैं। ओपी राजभर ने कहा कि सपा और कांग्रेस की हवा हमने पहले ही निकाल दी है। दोनों जिस ट्यूब में यह हवा भरने जा रहे थे, उसकी छुच्छी हम खोलकर लेकर चले आए, क्या करें वो दोनों अब झूठ बोल रहे हैं।

देवरिया लोकसभा क्षेत्र के मझगांवा चौराहे पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा, बसपा कांग्रेस के लोग पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को अभी तक पाठ पढ़ा रहे थे। ये हिस्सा लूटने वाले लोग हैं। इन लोगों ने पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों और सामान्य वर्ग सभी का हक लूटा। प्रमोशन से आरक्षण खत्म किया। अब किस मुंह से वोट मांग रहे हो। सपा ने बस पांच यादवों को टिकट दिया है। पांचों सैफई के ही हैं। देवरिया का यादव बस जिंदाबाद बोलेगा और टिकट मिलेगा सैफई के यादव को।

आप यहां वोट देंगे तो भाजपा के लोग घोसी में देंगे

राजभर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग यहां भाजपा को वोट देंगे तो भाजपा के लोग घोसी में छड़ी पर वोट देंगे। उन्होंने कहा कि दोनों राजकुमार अभी बच्चे हैं, जबकि हम इनके चच्चा है। सपा और कांग्रेस की हवा हम पहले ही निकाल दिये है। दोनों जिस ट्यूब में यह हवा भरने जा रहे थे, उसकी छुच्छी हम खोलकर लेकर चले आए। अब ये क्या करें। झूठ बोल रहे हैं। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि, अखिलेश त्रिपाठी, प्रभाकर मणि समेत दर्जनों सुभासपा और भाजपा के दर्जनों नेता उपस्थित थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़