इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासपा चीफ ओपी राजभर ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा यह दो राजकुमार (अखिलेश यादव और राहुल गांधी) जो घूम रहे हैं, यह दोनों अभी बच्चे हैं जबकि हम उनके चच्चा हैं। ओपी राजभर ने कहा कि सपा और कांग्रेस की हवा हमने पहले ही निकाल दी है। दोनों जिस ट्यूब में यह हवा भरने जा रहे थे, उसकी छुच्छी हम खोलकर लेकर चले आए, क्या करें वो दोनों अब झूठ बोल रहे हैं।
देवरिया लोकसभा क्षेत्र के मझगांवा चौराहे पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा, बसपा कांग्रेस के लोग पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों को अभी तक पाठ पढ़ा रहे थे। ये हिस्सा लूटने वाले लोग हैं। इन लोगों ने पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों और सामान्य वर्ग सभी का हक लूटा। प्रमोशन से आरक्षण खत्म किया। अब किस मुंह से वोट मांग रहे हो। सपा ने बस पांच यादवों को टिकट दिया है। पांचों सैफई के ही हैं। देवरिया का यादव बस जिंदाबाद बोलेगा और टिकट मिलेगा सैफई के यादव को।
आप यहां वोट देंगे तो भाजपा के लोग घोसी में देंगे
राजभर समाज के लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग यहां भाजपा को वोट देंगे तो भाजपा के लोग घोसी में छड़ी पर वोट देंगे। उन्होंने कहा कि दोनों राजकुमार अभी बच्चे हैं, जबकि हम इनके चच्चा है। सपा और कांग्रेस की हवा हम पहले ही निकाल दिये है। दोनों जिस ट्यूब में यह हवा भरने जा रहे थे, उसकी छुच्छी हम खोलकर लेकर चले आए। अब ये क्या करें। झूठ बोल रहे हैं। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी शशांक मणि, अखिलेश त्रिपाठी, प्रभाकर मणि समेत दर्जनों सुभासपा और भाजपा के दर्जनों नेता उपस्थित थे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."