Explore

Search
Close this search box.

Search

24 February 2025 12:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

सोशल मीडिया और यूट्यूब से सुरंग खोदना सीखा और वारदात को अंजाम देने लगे…

57 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

मेरठ: मेरठ में सुरंग से जूलरी की दुकानों को निशाना बनाने वाले गैंग का नौचंदी पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से चुराई गई चांदी और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए गए हैं।

एसएसपी रोहित सजवाण ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही चोरियों के खुलासे के लिए एसपी सिटी और एसपी क्राइम ने विशेष टीम को लगाया गया था। इसमें 35 पुलिसकर्मी शामिल थे। 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने गैंग लीडर यामीन और उसके भाई सबील सहित उनके साथी अमित उर्फ डैनी को गिरफ्तार किया। तीनों ही बदमाश बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं।

पूछताछ के दौरान यामीन ने बताया कि उस पर मोटा कर्जा था, जिसे उतारने के लिए उसने यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से चोरी करने के तरीके सीखे। इसके बाद सबील और अमित को साथ लेकर वह ब्रह्मपुरी क्षेत्र के तारापुरी मोहल्ले में किराये पर रहने लगा। सभी लोग दिन में सुनारों की ऐसी दुकान की रेकी करते थे, जो नाले के आसपास थीं। इसके बाद साप्ताहिक बंदी से पहली रात सुरंग खोदकर वारदात को अंजाम देते थे। इन्हीं बदमाशों ने गढ़ रोड स्थित प्रिया जूलर्स और अंबिका जूलर्स को निशाना बनाया था।

नोएडा में बेचते थे चोरी का सामान

चोरी की जूलरी बदमाशों ने नोएडा के जेवर में सुनार की दुकान करने वाले ललित गोयल को बेची थी और चांदी को गलवा लिया था। बदमाशों के कब्जे से करीब एक किलो 800 ग्राम चांदी, दो लाख कैश, गैस कटर, जैक और सुनारों की दुकान से चोरी की गई डीवीआर आदि बरामद हुए हैं। इस मामले में चोरी का माल खरीदने वाले सुनार ललित गोयल की तलाश की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़