google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0
नोएडा

महिलाओं से दोस्ती और रोज हजारों की कमाई का लालच देकर इन दो भाईयों ने फैला लिया था ठगी का गज़ब मायाजाल 

IMG-20250425-WA1484(1)
IMG-20250425-WA0826
IMG-20250502-WA0000
Light Blue Modern Hospital Brochure_20250505_010416_0000
IMG_COM_202505222101103700

आरती शर्मा की रिपोर्ट 

नोएडाः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फेक पेज बनाकर हाईप्रोफाइल महिलाओं के दोस्ती कराने और उनके साथ अंतरंग संबंध बनाकर मस्ती के साथ मोटी कमाई का लालच देकर बेरोजगार युवाओं को ठगी करने वाले दो आरोपियों को थाना सेक्टर 58 से पुलिस तथा आईटी सेल नोएडा ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपी सगे भाई हैं।

गिरफ्तार आरोपी सगे भाई

पुलिस की गिरफ्त में खड़े हुए केतन अरोड़ा उर्फ रोहित और चिराग अरोड़ा दोनों सगे भाई हैं। जो देशभर के अलग-अलग शहरों की हाई प्रोफाइल महिलाओं से दोस्ती करने और उनके साथ संबंध बनाकर मस्ती कर मोटी कमाई करने का लालच देकर युवाओं को ठगने का काम करते थे। एडिशनल डीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि फ्रेंडशिप क्लब नाम से बहुत सारे फेसबुक, इंस्टाग्राम पर पार्ट टाईम जॉब, राधिका फ्रेंड्स क्लब, ड्रीम फ्रेंडशिप क्लब, साथिया फ्रेंडशिप क्लब आदि नामों से पेज बना रखे हैं। अगर कोई यूजेस इनके पेज को लाइक करता था। उन्हें यह अपने ग्रुप में ऐड कर लेते थे। जहां नौकरी को लेकर वैकेंसी डालते रहते थे। साथ ही लोगों को फोन कर नौकरी लगवाने का झांसा देते थे। दोनों बेरोजगार लोगों को जिगोलो में नौकरी करने की बात कहते थे। इस नौकरी में महिलाओं से दोस्ती करवाने की बात होती थी। अगर डील कंफर्म हो जाती थी तो आरोपी केतन लड़की की आवाज में बात करके पीड़ित को अपने बात में फंसा लेता था। यह लोगों से मेंबर बनने के लिए पैसे लेते थे।

इसे भी पढें  ट्रक को बाएं से ओवरटेक करने के चक्कर में बस ने बिछा दीं लाशें, जानें कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

जालसाजों ने युवक को एक मीटिंग के दिए 25 से 30 हजार रुपये कमाने का लालच

एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने बताया कि गीता कालोनी गांधी नगर पूर्वी दिल्ली को गिरफ्तार किया है। थाना सेक्टर 58 में एक युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था कि हमारे यहां ओरचिड स्पा के लिए जगह खाली है। जब युवक ने फोन कॉल की तो उसे बताया गया कि तुम्हारी आईडी बन गई है, जिसके लिए तुम्हे 400 रुपये देने होंगे। इसी प्रकार आईडी, किट व सिक्योरिटी के नाम पर युवक से 1 लाख 83 हजार 190 रुपये ट्रांजक्शन करा लिए गए। जालसाजों ने युवक को हाईप्रोफाइल महिलाओं के पास भेजने तथा एक मीटिंग में 25 से 30 हजार रुपये कमाने का लालच दिया।

दिन में करीब 50 लोगों से करते थे ठगीः शक्ति अवस्थी

गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों के पास से 13 मोबाइल, 10 डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आईडी कार्ड, 4 मोबाइल सिम कार्ड, एक इंटरनेट डोंगल के साथ ही इनके मोबाइल फोन में 400 से 500 लोगों के चेट मिले हैं। हर दिन करीब  50 से अधिक लोगों से ठगी करते थे।

82 पाठकों ने अब तक पढा

[embedyt] https://www.youtube.com/embed?listType=playlist&list=UU7V4PbrEu9I94AdP4JOd2ug&layout=gallery[/embedyt]
Tags

samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की
Back to top button
Close
Close