google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
देवरिया

पवित्र रमजान का एहतराम और इसकी बरकतें हासिल करने का बताया महत्व

इरफान अली लारी की रिपोर्ट 

देवरिया । तहसील क्षेत्र भाटपार रानी और मेहरौना के इमाम व हाफिज ताहिर हुसैन साहब ने नमाज जुमे के तकरीर में रमजान के महीने का ऐहतराम और बरकत के बारे में बताया।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

उन्होंने कहा कि माहे रमजान का चांद हुआ मुस्लिम समाज के लोग आज दिन शुक्रवार से रोजा रह रहे हैं। आज इनके लिए रमजान का पहला दिन है। इस माहे रमजान में मुस्लिम समाज के सारे लोग बच्चे और औरतें भी रोजा रखती हैं और रमजान का एहतराम करती हैं। 

इस रमजान के महीने में जमा मस्जिद मेहरौना के इमाम व हाफिज ताहिर हुसैन साहब ने जुमे की नमाज में तकरीर करते हुए बताया कि यह महीना बहुत ही मुबारक और पाक महीना है। इस महीने में अल्लाह तबारक ताला ने जन्नत के दरवाजे खोल देते हैं और दोजख का दरवाजा बंद कर देते हैं तथा इस माहे रमजान के महीने में रोजा रखने वालो की गुनाहों को माफ कर देते हैं। 

इमाम ने बताया कि रोजा रखा जाए और कुरान की तिलावत भी किया जाए। इसी पाक महीने में अल्लाह तबारक व ताला ने कुरान भी मुसलमानों को नाजिल किया था तथा यह महीना बहुत ही बरकत वाला होता है। इस महीने का एहतराम करें और इस 1 महीने में जमा मस्जिद मेहरौना और जमा मस्जिद भाटपार रानी में कुरानेअजीम की तिलावत नमाज के शक्ल में किया जाता है जिसको लोग तरावी की नमाज कहते हैं। 

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: