google.com, pub-2721071185451024, DIRECT, f08c47fec0942fa0  
Gonda

अज्ञात कारणों से लगी आग की चपेट में तीन आशियाने जलकर खाक

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकासखंड परसपुर के ग्राम पंचायत त्यौरासी मजरा टिकुलहन पुरवा में अज्ञात कारणों से आग लग जाने से तीन घर जलकर राख हो गए । ग्रामीणों की काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया जा सका,सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम भी घटना स्थल पर पहुंची।

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_0658_37_4381

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

IMG_COM_20230602_1933_40_4331

पीड़ित राम धीरज ने बताया कि वह परिवार सहित अपने छप्पर के मकान में सो रहा था रात करीब डेढ़ बजे अचानक उसके घर से आग की लपटें उठने लगी और देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया।आग की तेज लपटों ने पड़ोसी राम चन्दर व उदय राज के घर को भी अपने आग़ोश में ले लिया और घर मे रखा गृहस्थी का सारा सामान ,अनाज ,कपड़ा ,गहने ,व नगदी ,ठेलिया, साईकल समेत जरूरी कागजात आदि जलकर राख हो गया।

पीड़ित ने बताया हल्का लेखपाल को सूचना दी गयी थी। सूचना पर राजस्व कर्मी सुबह आये और मौके पर आगजनी के दौरान हुये नुकसान का मुआयना किया।

Tags

samachar

"ज़िद है दुनिया जीतने की" "हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं"
Back to top button
Close
Close
%d bloggers like this: