Explore

Search
Close this search box.

Search

29 December 2024 2:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्य समिति की बैठक आयोजित

28 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत नगर पंचायत परसपुर स्थित महाकवि तुलसी दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल कार्य समिति की एक बैठक आयोजित की गई।जिसमे आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए बूथों के सशक्तिकरण पर चर्चा हुई। प्रत्येक बुध के कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गईं। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री संदीप सिंह मोनू व विशिष्ट अथिति डॉ0 परमेश्वर सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यर्पण व दीप प्रज्वलित करके किया।

इस अवसर पर डॉ0 परमेश्वर सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से ही आज पार्टी इस मुकाम पर पहुची है । उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सरकार की उपलब्धियों को लोगो तक पहुचाएं।

मण्डल महामंत्री प्रदीप तिवारी ने कहा कि कार्यकर्ता ही संगठन के रीढ़ की हड्डी है इन्हें कभी कमजोर नही होने देना है।कार्यक्रम के अंत मे भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ0 एस पी सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करके हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।

इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ0 एसपी सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वासुदेव सिंह,मनमोहन सिंह,प्रदीप तिवारी, राम सिंह, रमेश सिंह, राजेश पाण्डेय, राहुल सिंह, अजीत सिंह, बृजेश सिंह, शिव प्रसाद सिंह, पवन सिंह, विमल सिंह, हंसराज सिंह, सुनील सिंह, श्रीचंद जायसवाल, दुर्गेश सिंह गोलू, शिव भगवान सैनी, अरुण कुमार कनोजिया, धर्मेंद्र सिंह, बजरंगी यादव सहित मंडल के सभी पदाधिकारी कार्य समिति के सदस्य, सभी शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़