कटारिया को असम का राज्यपाल बनाने पर भाजपाईयो में खुशी

61 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

उनियारा. पूर्व गृह मंत्री और नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया को असम का राज्यपाल बनाने पर ब्लॉक के भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.

रविवार सुबह जैसे ही कटारिया को राज्यपाल मनोनित करने का समाचार आया कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और पटाखे चला कर खुशी का इजराहर किया. भाजपा देहात युवा नेता मोर सिंह ने बताया कि कार्यकर्ताओं ने कटारिया के राज्यपाल बनने पर एक दूसरे को बधाई दी और मिठाई बाटी.

क्षेत्र के वरिष्ट भाजपा नेता शंकर लाल ठाडा, बाबूलाल कासलीवाल, , लक्ष्मीनारायण मीना, हंसराज धाबाई, भाजपा युवा नेता नमोनारायण गौतम,‌‌ बालकिशन शर्मा, ककोड़ सरपंच रामबिलास गुजर, आशाराम धागड़, राजेश जैन ,पवन पारीक, ममता जाट, शकुंतला चौधरी ,महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना रजवानिया ने विभिन्न माध्यमों से अपनी बधाई प्रेषित की है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

Scroll to Top