अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
वाराणसी के अस्सी घाट (Assi Ghat of Varanasi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कुछ छात्राएं अस्सी घाट पर स्कूल ड्रेस में सिगरेट का कश ले रही हैं। बताया जा रहा है कि मना करने के बावजूद भी ये छात्राएं नहीं मानीं, इसके बाद किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अस्सी घाट पर छात्राओं के सिगरेट पीने का वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए।
शुक्रवार को अस्सी घाट पर एक स्कूल (School Girls) की चार से पांच छात्राएं, लड़कों के साथ पहुंची थीं, घाट के एक कोने में बैठकर सिगरेट पीने लगीं। कुछ लोगों ने उन्हें टोका तो छात्राओं ने इसे नजरअंदाज कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर पुलिस से कार्रवाई की मांग हो रही है। पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लिया है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@TheUtkarsh2508 यूजर ने लिखा कि बहुत ही दुख होता है यह सब देखकर, हम भी इसी स्कूल के पूर्व छात्र है। यह स्कूल काशी का सबसे सख़्त और अनुशासन की सही शिक्षा देने वाला स्कूल है। स्कूल का प्रबंध इतना सख्त है कि बच्चे स्कूल के अंदर कुछ भी ग़लत नहीं कर सकते लेकिन यह बच्चे स्कूल में छूट नहीं मिला तो बाहर शुरू हो गये। एक यूजर ने लिखा कि बच्चों के माता-पिता इस मामले को देखेंगे, इसमें वीडियो बनाकर शेयर क्यों किया गया?
@aurangzeb_live यूजर ने लिखा कि कोई सिगरेट, दारू पी रहा है, किसी को क्या आपत्ति होनी चाहिए? महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार हर संभव मदद कर रही है। महिला आयोग तुरंत संज्ञान लेगी तो जेल जाओगे, किसी की निजता का हनन हो रहा है। एक यूजर ने लिखा कि बॉलीवुड ने यही संस्कार दिए हैं आज कल के बच्चों को! ये वीडियो वाराणसी में अस्सी घाट का है, जहां प्रशासन द्वारा सिगरेट पीने पर रोक है।
सोशल मीडिया पर वीडियो को लेकर बहस छिड़ गई है कि क्या इस तरह बच्चियों का वीडियो बनाकर वायरल करना और उनका चेहरा दिखाना सही है? क्या बच्चियों के सिगरेट पीने पर भी लोगों को आपत्ति हो सकती है? हालांकि मामला पुलिस ने संज्ञान में लेने की बात कही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."