गौरैया संरक्षण अभियान में व्यग्र फाउंडेशन का सराहनीय प्रयास, जी.एम. एकेडमी को काष्ठ निर्मित घोंसला भेंट

625 पाठकों ने अब तक पढा

अर्जुन वर्मा की रिपोर्ट

वाराणसी,  विलुप्त होती गौरैया के संरक्षण के लिए समर्पित ‘व्यग्र फाउंडेशन’ ने एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जी.एम. एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सलेमपुर, देवरिया को काष्ठ निर्मित घोंसला प्रदान किया। इस अवसर पर वाराणसी के महापौर श्री अशोक तिवारी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नवनीत पांडेय अतुल ने की।

कार्यक्रम के दौरान जी.एम. एकेडमी ग्रुप के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र, प्रधानाचार्य श्री मोहन द्विवेदी और समाजसेवी श्री मनीष तिवारी ने उपस्थित होकर इस पहल का समर्थन किया।

गौरैया संरक्षण की आवश्यकता

जनपद देवरिया के निवासी एवं व्यग्र फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नवनीत पांडेय अतुल ने अपने संबोधन में गौरैया के संरक्षण की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आधुनिक शहरीकरण और पर्यावरणीय बदलावों के कारण गौरैया की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि प्रत्येक नागरिक को इन नन्हे पक्षियों की रक्षा के लिए जागरूक और प्रयासरत रहना चाहिए।

उन्होंने बताया कि फाउंडेशन हर वर्ष समाज के अग्रणी व्यक्तियों को काष्ठ निर्मित घोंसले, ककुनी (गौरैया के घोंसले में रखने योग्य घास), बाजरा और पानी के पात्र वितरित करता है ताकि गौरैया को सुरक्षित एवं पोषक वातावरण मिल सके।

जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण हस्तियों का सहयोग

इस अभियान के तहत व्यग्र फाउंडेशन ने कई नामचीन हस्तियों को भी घोंसले भेंट किए हैं। इनमें पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सदस्य ओम माथुर और विजय पाल सिंह तोमर शामिल हैं। बॉलीवुड से जुड़े कलाकार जैसे सनी लियोन, सिद्धांत चतुर्वेदी, नाना पाटेकर और आशुतोष राणा ने भी इस अभियान का समर्थन किया है। इसके अलावा, पद्म श्री प्रहलाद सिंह टीपानिया, इंडोनेशिया की पद्म श्री इंदिरा उदयना, श्रीलंका के सितार वादक पद्म कुमार महेश और फ्रांस के डेनिस जैसे अंतरराष्ट्रीय कलाकारों को भी इस पहल के अंतर्गत घोंसले प्रदान किए गए हैं।

महापौर अशोक तिवारी की सराहना

वाराणसी के महापौर श्री अशोक तिवारी ने व्यग्र फाउंडेशन की इस अनूठी पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह अभियान न केवल गौरैया संरक्षण में सहायक है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम भी है। उन्होंने जी.एम. एकेडमी की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि जी.एम. एकेडमी आने वाले समय में राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

सम्मान समारोह

कार्यक्रम के अंत में जी.एम. एकेडमी के चेयरपर्सन डॉ. श्री प्रकाश मिश्र ने मुख्य अतिथि महापौर अशोक तिवारी और अन्य गणमान्य अतिथियों को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य श्री मोहन द्विवेदी एवं श्री मनीष तिवारी ने सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। इस अवसर पर विद्यालय के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

व्यग्र फाउंडेशन का संकल्प

व्यग्र फाउंडेशन के इस अभियान का उद्देश्य केवल गौरैया संरक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों को प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूक करना भी है। श्री नवनीत पांडेय अतुल ने अपने देहदान की घोषणा कर समाज को एक और प्रेरक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जब तक संभव होगा, फाउंडेशन इसी तरह गौरैया और अन्य पक्षियों के संरक्षण के लिए प्रयासरत रहेगा।

यह कार्यक्रम समाज में पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता की मिसाल भी बना।

samachardarpan24
Author: samachardarpan24

जिद है दुनिया जीतने की

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top