Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:34 pm

लेटेस्ट न्यूज़

वाकई भारत देश महान ; एक ही जनपद में दो टोल प्लाजा? “रणभेरी संगठन” ने उठाई आवाज, वीडियो ? देखिए

37 पाठकों ने अब तक पढा

नरेश ठाकुर की रिपोर्ट

फिरोजाबाद।  टूंडला कस्बे में 3 सूत्री मांगों को लेकर रणभेरी संगठन ने एसडीएम टूंडला सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।

रणभेरी संगठन के संस्थापक संयोजक और स्वतंत्र पत्रकार रंजीत गुप्ता ने ज्ञापन में 3 सूत्रीय मांग उठाते हुए टूंडला और उसके आसपास 10 किलोमीटर के दायरे के बाशिंदों को टोल फ्री करने की मांग उठाई। साथ ही विद्युत विभाग की बिलिंग कर रही कंपनी “टेरा” द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं को गलत बिल पेश किए जाने और उनकी वसूली के संदर्भ में भी एसडीम टूंडला को ज्ञापन दिया। फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा वसूले जा रहे 2% विकास शुल्क के विरोध में भी ज्ञापन दिया गया।

 

रणभेरी संगठन का मानना है कि फिरोजाबाद शिकोहाबाद विकास प्राधिकरण बिना किसी विकास कार्य किए 2% विकास कार्य का शुल्क स्टांप के जरिए वसूल रहा है जो कि पूर्ण रूप से गलत है। रणभेरी के मुताबिक यह शुल्क पूर्व में नगरपालिका को जाता था जिसके जरिए नगरपालिका में कार्यरत कर्मियों का वेतन व नगर के विकास में यह पैसा लगाया जाता था। लेकिन विकास प्राधिकरण पर यह धनराशि जाने के कारण नगर का विकास अवरुद्ध हुआ है। साथ ही नगर पालिका कर्मियों का वेतनमान भी समय से नहीं मिल पा रहा है जिससे नगरपालिका कर्मी परेशान हैं।

टूंडला पर बने टोल प्लाजा को पूर्ण रूप से फ्री करने के लिए रणभेरी नया संकल्प लिया। रणभेरी अब 17 जनवरी से टूंडला और 10 किलोमीटर के दायरे में रह रहे वाहन स्वामियों की आरसी और उनका एक पहचान पत्र संकलन का काम शुरू करेगी और 23 जनवरी को सभी वाहन स्वामियों और उनकी आरसी व पहचान पत्रों को लेकर जिला अधिकारी फिरोजाबाद को ज्ञापन सौंपेगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़