Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 8:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

‘तुमने 3 टांग के स्टूल के लिए स्वाभिमान बेच दिया केशव’ निकाय चुनाव पर सपा का पलटवार

16 पाठकों ने अब तक पढा

सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट

यूपी निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट के फैसले के बाद सपा और भाजपा एक-दूसरे पर हमलावर हैं। दोनों पार्टियों के नेताओं की बयानबाजी के बीच एक दिलचस्प जंग ट्विटर पर भी चल रही है। सपा के मीडिया टेल के ट्विटर हैंडल से डिप्टी सीएम केशव मौर्य को लेकर कई ट्वीट किए गए हैं। मौर्य ने भी सपा पर हमला बोला है।

केशव मौर्य के ट्वीट से हुई शुरुआत

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने बुधवार सुबह एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा,सपा का चरित्र पिछड़े वर्ग के साथ धोखा करने का है , भला का नहीं, अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण के बिना नगरीय निकाय चुनाव नहीं होगा। सरकार ने साफ कर दिया है, सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फ़ैसले के विरूद्ध सरकार अपील करेगी, सपा समाप्त वादी पार्टी बनेगी, सपा डूबता हुआ जहाज़ है!

इस पर सपा के मीडिया सेल के आधिकारिक हैंडल से जवाब देते हुए लिखाकि , तुमने OBC समाज के साथ धोखा किया है ,OBC की पीठ पर खंजर घोंपा है । अपने स्टूल के लिए तुमने समाज का सौदा किया है । नौकरी में आरक्षण लूटा गया तुम चुप थे । पोस्टिंग में OBC के साथ भेदभाव जातिवादी अन्याय हो रहा तुम चुप हो । अब उनका राजनीतिक हक BJP ने लूट लिया तुम चुप हो लानत है तुम पर। तुम्हारे जैसे ही गुलाम लोगों ने भाजपा के हाथों अपने समाज का वोट बेच दिया ।

तुम सब भाजपा के मंत्रिमंडल में सिर्फ एक दिखावटी साजो सामान की करह हो। तुम चंद पैसों की दलाली ,तीन टांग के स्टूल के लिए अपना जमीर अपना समाज अपना स्वाभिमान सब बेचकर भाजपा में लिबिर लिबिर करके बने हुए हो !

इसके बाद केशव ने लिखा

सपा व सैफई परिवार को पिछड़े वर्ग का एक उपमुख्यमंत्री बर्दाश्त नहीं हो रहा है।श्री अखिलेश जी सहित सैफई परिवार और इनकी पार्टी के नेता मेरे प्रति जितना अपमानजनक व अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैं वह सर्वविदित है। निकाय चुनाव में पिछड़ों को आरक्षण मिलना व सपा का सफ़ाया होना तय है।

इस पर सपा ने लिखा

सुनो , 2017 में तुम्हें सीएम फेस बनाकर भाजपा ने योगीजी को सीएम बना दिया इसे देसी भाषा में समझा जाए तो , दिखाकर आईफोन के डिब्बे में चाइना फोन बेच दिया। जब तुम उस वक्त अपना हक नहीं ले पाए तो तुम OBC समाज को क्या घंटा हक दिलाओगे ? नेता अपने लिए नहीं समाज के लिए बना जाता है !

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़