इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। राज्य आपदा मोचक बल लखनऊ द्वारा आयोजित आपदा मित्र परियोजना के अंतर्गत बारह दिवसीय आपदा मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को नूरनगर (भदरसा) बिजनौर मे किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार व विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षण अधिकारी सोमनाथ यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अगर आप आपदा मित्र हैं तो यहा से जाने के बाद आप सभी लोग जहा भी रहे अपने ज्ञान द्वारा आपदा से पीड़ित की मदद करेंगे व प्राथमिक चिकित्सा तथा आपदा के समय अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करते हुए स्थानीय स्तर एवं जिले स्तर पर आपदा मित्र के रूप में अपने इस ट्रेनिंग का परिचय देगे।
समापन समारोह के क्रम में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान के विजेता प्रतिभागियों में अनुज कुमार मिश्रा (प्रथम स्थान), अखिलेश कुमार गुप्ता (द्वितीय स्थान), कुमारी निधि चौरसिया (तृतीय स्थान) को सेनानायक डॉ0 सतीश कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया।
कार्यक्रम के दरम्यान आपदा मित्र कुमारी पुष्पा यादव (नदियां समुंद्रर पर्वत बादल प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ाते हैं) पंचानंद शर्मा (जहा डाल डाल पर सोने की चिड़िया)अखिलेश कुमार गुप्ता (यह जीवन है उत्सव जैसा इसका प्रतिपल जश्न मनाओ),दिनेश प्रसाद (आपदा से बच भईया केतना के खा गईल) ने अपने शानदार प्रस्तुति से उपस्थित अतिथियों व आपदा मित्रों का मनमोह लिया।
बारह दिवसीय प्रशिक्षण के अंतर्गत एस0 डी0 आर0 एफ0 के प्रशिक्षित एवं अनुभवी टीम द्वारा जनपद देवरिया, कुशीनगर व बरेली से आए हुए आपदा मित्रों को आपदा क्या है, आपदा प्रबंधन का गठन क्यों, बाढ़ से बचाव, भूकम्प से बचाव, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, आग से बचाव, रस्सी बचाव तकनीकी अग्निशमन यंत्र का प्रयोग कैसे करें, राफ्ट बनाना, लिफ्टिंग व मूविंग के तरीके आदि विभिन्न विषयों पर विधिवत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
उक्त अवसर पर मेजर राजेश बघेल, कास्टेबल अमित कुमार सिंह, आकाश सिंह, मनोज कुमार (इंडोर ट्रेनर), लोकेश परासर, अजय पाल चाहर, श्रवण यादव, विश्वजीत सिंह, राजेश कुमार शुक्ला, समेत एस0 डी0 आर0 एफ0 के अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों सहित अमरेश कुमार गुप्ता, साहू विशाल कुमार गुप्ता, देवव्रत पाण्डेय,धर्मेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, राजेंद्र शर्मा, धीरेंद्र कुमार कुशवाहा अनेकों आपदा मित्रों की उपस्थिति रही।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."