Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

शिवपाल पर योगी का तंज, हालत पेंडुलम जैसी हो गई है, इधर-उधर डोल रहे हैं…

39 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

मैनपुरी: मैनपुरी का चुनावी मैदान में उतरे योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मैनपुरी ऋषि-मुनियों की धरती रही है। इस धरती ने कई संत दिए। इस धरती ने बदलाव दिया। लेकिन, इस धरती को विकास से वंचित रखा गया। किसानों को उनके अधिकार से वंचित किया गया। आज यूपी में हर वर्ग का विकास हो रहा है। हमने 45 लाखा आवास दिया। उन्होंने कहा कि अब मैनपुरी का भी विकास होगा।

अखिलेश यादव के गढ़ करहल में उतरे सीएम योगी ने कहा कि आपके पास आप के विधायक नहीं आएंगे, लेकिन विधायक मित्र जरूर आएगा।

सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते हुए अपने भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि नेताजी के आशीर्वाद से आजमगढ़ में जीत मिली। रामपुर में हमारे उम्मीदवार जीते। अब उनके आशीर्वाद से मैनपुरी में भी कमल खिलेगा। हम बिना भेदभाव के विकास का कार्य करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवपाल यादव पर जोरदार हमला बोला। बिना शिवपाल का नाम लिए सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों की स्थिति आजकल फुटबॉल जैसी हो गई है। कोई इधर से पैर मारता है तो कोई उधर से पैर मार रहा है।

शिवपाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनकी स्थिति पेंडुलम की तरह हो गई है, वे इधर-उधर डोल रहे हैं। समाजवादी पार्टी पर करारा हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवादी पार्टी बन गई है। एक ही परिवार के लोगों का विकास हुआ। अन्य किसी का भी विकास नहीं किया गया। भाजपा अगर से जीतती है तो विकास की धारा यहां भी बहेगी।

पेंडुलम की तरह शिवपाल की स्थिति

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मैनपुरी के चुनावी मैदान में शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी स्थिति पेंडुलम जैसी हो गई है।

यूपी चुनाव 2022 के एक वाकये की याद दिलाते हुए सीएम योगी ने कहा कि उन्हें कुर्सी नहीं मिली थी। हैंडल पर बैठना पड़ा। कुछ लोगों की हालत फुटबॉल की तरह हो गई है। कोई इधर से कोई उधर से किक मार रहा है, तो कोई उधर से। सीएम योगी ने जोरदार हमला करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने बुरी तरह शिवपाल यादव को बाहर किया था।

सीएम योगी ने कहा कि सम्मान- स्वाभिमान के लिए काम करना होगा। उन्होंने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा कि ये सिर्फ इमोशनल कार्ड खेलेंगे। काम की बात कोई नहीं करेंगे। भाजपा ही मैनपुरी का विकास करेगी। इसलिए, भाजपा के उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य को भारी मतों से जीत दिलाएं।

ये नया उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह नया उत्तर प्रदेश है। यहां पर कानून व्यवस्था का राज है। कोई अराजकता को न बर्दाश्त कर सकता है न अराजक तत्वों को।

जमीन विवाद के मामलों पर उन्होंने कहा कि भू माफियाओं पर कार्रवाई होगी। कोई भी किसी को लोगों की जमीन हड़पने नहीं दी जाएगी। अपराधिक तत्चों को उनकी सही जगह पहुंचाने का कार्य होगा।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़